समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली स्थित डीएवी स्कूल परीक्षा केंद्र से मंगलवार सुबह अपराधियों ने छात्र को अगवा कर लिया. हालांकि मौके पर मौजूद भीड़ ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. भीड़ के खदेड़े जाने पर अपराधी छात्र को खेत में छोड़ कर भाग गये. इस दौरान अपराधियों ने भीड़ पर […]
समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली स्थित डीएवी स्कूल परीक्षा केंद्र से मंगलवार सुबह अपराधियों ने छात्र को अगवा कर लिया. हालांकि मौके पर मौजूद भीड़ ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.
भीड़ के खदेड़े जाने पर अपराधी छात्र को खेत में छोड़ कर भाग गये. इस दौरान अपराधियों ने भीड़ पर दो राउंड फायरिंग भी की, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ. पीड़ित छात्र की पहचान खानपुर के बुजुर्गद्वार निवासी मो. तुफैल के पुत्र शाहीन उर्फ ओसामा के
परीक्षा केंद्र से
रूप में हुई है, जो परीक्षा देने आया था.
मो. तुफैल भी मौके से कुछ दूरी पर ही मौजूद थे. अगवा करने की सूचना मिलते ही उन्होंने बाइक से अपराधियों को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे बाइक से गिर कर घायल हो गये. इधर, सूचना पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में मुसरीघरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले जांच की. डीएसपी ने छात्र व लोगों से भी पूछताछ की.
घटना के पीछे क्या कारण है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस व परजिन कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. वहीं पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर मुसरीघरारी थाने में चार युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी करायी गयी है. आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.