27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष झा की सीतामढ़ी न्यायालय में हुई पेशी

डुमरा कोर्ट : शातिर अपराधी संतोष झा की मंगलवार को सीतामढ़ी कोर्ट में पेशी करायी गयी. रीगा थाना कांड संख्या 167/03 में संतोष आरोपित है. पेशी नहीं होने मामले में न्यायिक प्रक्रिया बाधित थी. संतोष झा को भागलपुर केंद्रीय कारा से यहां लाया गया था. एडीजे द्वितीय अशोक कुमार गुप्ता ने मामले में पेशी कराने […]

डुमरा कोर्ट : शातिर अपराधी संतोष झा की मंगलवार को सीतामढ़ी कोर्ट में पेशी करायी गयी. रीगा थाना कांड संख्या 167/03 में संतोष आरोपित है. पेशी नहीं होने मामले में न्यायिक प्रक्रिया बाधित थी. संतोष झा को भागलपुर केंद्रीय कारा से यहां लाया गया था.

एडीजे द्वितीय अशोक कुमार गुप्ता ने मामले में पेशी कराने के लिए स्थानीय जेल अधीक्षक को कई पत्र भेजे थे. भेजा था. हर पत्र में जेल अधीक्षक को संतोष की पेशी सुनिश्चित कराने का आदेश दिया जाता था. कतिपय कारणों से उसकी पेशी नहीं हो पा रही थी. इसे एडीजे द्वितीय ने गंभीरता से लिया था और चेतावनी दी थी कि एक मार्च तक संतोष को उनके कोर्ट में पेश नहीं कराया गया तो उनके खिलाफ हाइकोर्ट को लिखा जायेगा.
इसके बाद संतोष झा को भागलपुर से लाकर कोर्ट में पेशी करायी गयी. मामले की जानकारी संतोष झा के अधिवक्ता अमर कुमार मिश्रा ने दी है.
कोर्ट के कड़े रुख के बाद भागलपुर जेल अधीक्षक ने करायी पेशी
रीगा थाना में कांड संख्या 167/03 में आरोपित है संतोष झा
क्या है यह मामला
पिपराही थाना क्षेत्र के कटैया स्थित एक बैंक में लूटपाट कर फरार होने के दौरान अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी थी. रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर बराहीं गांव के समीप मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से तीन अपराधियों की मौत हो गयी थी. मुठभेड़ में संतोष झा को गोली लगने की बात सामने आयी थी. मुठभेड़ की बाबत रीगा थाना में कांड संख्या 167/03 दर्ज कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें