चुनाव की प्रशासनिक तैयारी तेज
Advertisement
पंचायत चुनाव. जिले में चुनाव को लेकर अिधकािरयों को दिया टास्क
चुनाव की प्रशासनिक तैयारी तेज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान 10 चरणों में होना है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गयी है. आयोग के दिशा- निर्देशों से सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है. चुनाव से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित अवधि के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. डुमरा […]
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान 10 चरणों में होना है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गयी है. आयोग के दिशा- निर्देशों से सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है. चुनाव से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित अवधि के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
डुमरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्वाचन कार्य के लिए धार्मिक स्थलों पर भाषण व पोस्टर नहीं चिपकाया जायेगा. संगीत आदि के लिए भी धार्मिक स्थलों के उपयोग पर रोक लगा दी गयी है. सरकारी भवन व जमीन पर झंडा, बैनर व पोस्टर लगाने पर भी पाबंदी है.
केंद्र की योजनाओं पर रोक नहीं
पंचायतों में उन योजनाओं पर काम होता रहेगा जो पहले से स्वीकृत है और जिस पर काम चल रहा हो. वहीं जो योजना पहले से स्वीकृत है और उस पर काम भी शुरू हो गया था, लेकिन राशि के अभाव में योजना पूर्ण नहीं हो सका, राशि उपलब्ध होती है तो ऐसी योजनाओं पर पुन: काम शुरू किया जा सकता है. केंद्र सरकार की योजनाओं की कार्यान्वयन पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी. इंदिरा आवास योजना व मनरेगा की योजनाओं पर कोई रोक नहीं रहेगी.
लाउडस्पीकर को लाइसेंस
आयोग का मानना है कि चुनाव में अभ्यर्थी व उनके समर्थक प्रचार-प्रसार के लिए बड़े पैमाने पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करेंगे. इसके लिए आयोग के स्तर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है और इसका सख्ती से पालन करने को कहा गया है. निर्वाची पदाधिकारी व संबंधित पुलिस पदाधिकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए परमिट निर्गत करेंगे. सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक हीं लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकेगा.
प्रेक्षक के कार्य से मुक्त करने का आग्रह : सीतामढ़ी . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को पत्र भेज पंचायत चुनाव को ले नियुक्त प्रेक्षक हरिशंकर राम को प्रेक्षक के कार्यों से मुक्त करने का आग्रह किया है. बता दें कि एडीएम, विभागीय जांच श्री राम को भागलपुर जिला में प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है.
आयोग को दी पूरी जानकारी : डीएम ने आयोग के सचिव को बताया है कि एडीएम, एडीएम विभागीय जांच व एडीएम आपदा प्रबंधन तीन पदों के विरुद्ध मात्र एक पद पर एडीएम विभागीय जांच श्रीराम पदस्थापित हैं. वे तीनों पदों के कार्यों का संपादन कर रहे हैं. सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के वरीय प्रभार के रूप में एडीएम श्री राम हीं है.
साथ ही बथनाहा व रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के भी प्रभार में हैं. फिलहाल विधानसभा मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है. सचिव को जानकारी दी गयी है कि यह जिला अति संवेदनशील है. पंचायत चुनाव में पैनी नजर रखने व निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए भी वरीय प्रभारी की भूमिका अहम है. डीएम ने श्री राम को प्रेक्षक के कार्यों से मुक्त करने का आग्रह किया है ताकि जिले में पंचायत चुनाव के कार्यों को सुचारु ढ़ंग से संपन्न कराया जा सके.
छह व सात फरवरी को नहीं होगा नामांकन:
पुरनहिया. प्रखंड में मंगलवार को दो सौ प्रत्याशियों ने एनआर कटाया है. बीडीओ रईसुद्दीन ने बताया कि यहां तीन फरवरी से नौ फरवरी तक नामांकन के परचे दाखिल किये जायेंगे. किंतु अवकाश के कारण छह व सात फरवरी को नामांकन कार्य नहीं हो सकेगा. मंगलवार को एनआर से 75 हजार 875 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. इधर निर्वाची पदाधिकारी शिवहर बीडीओ चंद्रभूषण कुमार ने प्रखंड कार्यालय में एक बैठक कर चुनाव के तैयारी की समीक्षा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement