28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखायी इंसानियत तो बन गये आरोपित

सीतामढ़ीः जिले के रून्नीसैदपुर थाना के गाढ़ा कपरूरी चौक के पास कथित तौर पर टेंपो चालक की पिटाई से मौत मामले ने गुरुवार को नया मोड़ ले लिया है. गाढ़ा पंचायत के मुखिया महादेव दास समेत दर्जनों ग्रामीणों ने एसपी को जनता दरबार में आवेदन देकर निदरेष व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर मानवता और इंसानियत […]

सीतामढ़ीः जिले के रून्नीसैदपुर थाना के गाढ़ा कपरूरी चौक के पास कथित तौर पर टेंपो चालक की पिटाई से मौत मामले ने गुरुवार को नया मोड़ ले लिया है. गाढ़ा पंचायत के मुखिया महादेव दास समेत दर्जनों ग्रामीणों ने एसपी को जनता दरबार में आवेदन देकर निदरेष व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर मानवता और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीणों ने कहा है कि जिस राम प्रवेश ठाकुर का नाम हत्या की प्राथमिकी में जोड़ा गया है, दरअसल वह मानवता का परिचय देते हुए दुर्घटना में घायल टेंपो चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. ग्रामीणों ने कहा है कि 12 दिसंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति, गाढ़ा के दुग्ध भार वाहक उमेश मंडल एवं कामोद बैठा प्रतिदिन की तरह तिरहुत दुग्ध उत्पादन समिति, सीतामढ़ी की गाड़ी पर दूध देने के लिए ठेला एवं केन के साथ एनएच-77 के किनारे खड़ा था. इसी बीच दक्षिण दिशा से उत्तर की ओर टेंपो नंबर-बीआर30पी 2090 के चालक शराब के नशे में तेजी एवं लापरवाही के साथ ठेला में ठोकर मार दिया, जिसके कारण उमेश मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो हो गया. टेंपो पलटने के कारण एक व्यक्ति उसके अंदर जख्मी हालत में पड़ा था. मुखिया ने तत्काल इसी सूचना रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष को मोबाइल पर दी. थानाध्यक्ष कोआही जाम में फस जाने के कारण नहीं पहुंचे तथा पुलिस के आने से पूर्व जान बचाने के ख्याल से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना के वक्त यह नहीं समझा गया कि टेंपो के नीचे दबा व्यक्ति चालक है अथवा कोई सवारी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर थाना ले गयी.

जख्मी उमेश मंडल की नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया, परंतु जान बचाने के लिए लोगों ने उसे निजी क्लिनिक में भरती करा दिया. ग्रामीणों ने एसपी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर गैर कानूनी तरीके से सड़क जाम कर बेगुनाहों को एक साजिश के तहत फंसाने की कार्रवाई का परदाफाश करने की भी मांग की है, ताकि मानवता एवं इंसानियत शर्मसार होने से बच सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें