35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग के दौरान 128 यात्री धराये

सीतामढ़ी : एडीआरएम नरेंद्र सिंह भारल व सहायक वाणिज्य अधीक्षक पीएस जायसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 128 यात्री पकड़े गये, जिसमें 35 बिना टिकट के तो 93 यात्री बिना बुक कराये ट्रेनों से सामान ले जा रहे थे. उक्त यात्रियों से जुर्माना के रूप में […]

सीतामढ़ी : एडीआरएम नरेंद्र सिंह भारल व सहायक वाणिज्य अधीक्षक पीएस जायसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान 128 यात्री पकड़े गये, जिसमें 35 बिना टिकट के तो 93 यात्री बिना बुक कराये ट्रेनों से सामान ले जा रहे थे. उक्त यात्रियों से जुर्माना के रूप में कुल 14 हजार 315 रुपया वसूल किया गया. बताया गया है कि दरभंगा से पुपरी के बीच ट्रेन नंबर 55209 में चेकिंग की गयी.
उसके बाद पुपरी से सीतामढ़ी के बीच ट्रेन नंबर-75207 एवं 75208 में चेकिंग की गयी. चेकिंग अभियान में 18 आरपीएफ जवान एवं 10 टीटीइ भी शामिल थे, जिनका नेतृत्व आरपीएफ उप निरीक्षक एके चतुर्वेदी व टीटीइ आइपी सिंह कर रहे थे.
छापामारी के बाद एडीआरएम ने स्थानीय स्टेशन के बुकिंग काउंटर व अन्य स्थलों का जायजा लिया. डीसीआइ वरूण कुमार सिंह को शीघ्र साइकिल स्टैंड का टेंडर कराने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें