गणतंत्र दिवस को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी
Advertisement
डुमरा मैदान में डीएम फहरायेंगे झंडा
गणतंत्र दिवस को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी सीतामढ़ी : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डुमरा परेड मैदान में डीएम राजीव रौशन मुख्य झंडोत्तोलन करेंगे. प्रशासन के स्तर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन की ओर से एनडीसी प्रदीप कुमार द्वारा हर क्षेत्र के लोगों को मुख्य झंडोत्तोलन समारोह […]
सीतामढ़ी : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डुमरा परेड मैदान में डीएम राजीव रौशन मुख्य झंडोत्तोलन करेंगे. प्रशासन के स्तर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
जिला प्रशासन की ओर से एनडीसी प्रदीप कुमार द्वारा हर क्षेत्र के लोगों को मुख्य झंडोत्तोलन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है.
हर जगह चल रही तैयारी
सरकारी व निजी स्कूलों में भी झंडोत्तोलन की तैयारी चल रही है. ठंड को लेकर वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के कक्षा संचालन को स्थगित कर दिया गया है, पर झंडोत्तोलन के लिए स्कूल खोलने को कहा गया है. विभिन्न दलों के कार्यालयों के अलावा स्वयंसेवी संस्थानों समेत विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन की तैयारी की जा रही है.
जगह-जगह दुकानों पर तिरंगा झंडा की बिक्री जोरों पर है. गणतंत्र दिवस के दिन हर कोई मिठाई की खरीद जरूर करता है. खास कर जलेबी की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है. मिठाई दुकानदार गणतंत्र दिवस को ध्यान में रख बड़ी मात्रा में मिठाई बना चुके हैं तो जलेबी बनाने की पूरी सामग्री खरीद कर तैयार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement