डुमरा कोर्ट : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार दूबे ने हत्या के एक मामले में शनिवार को दोनों गुट की दलील सुनने के बाद तीन आरोपितों को दोषी करार दिया है. दोषी लोगों में रीगा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी किशुनी मंडल, सोमन मंडल एवं सोहन मंडल शामिल हैं.
सजा के बिंदु पर 28 जनवरी को फैसला सुनाया जायेगा. मालूम हो कि 21 फरवरी 2012 को गांव के ही किशोरी मंडल ने रीगा थाने में पुत्र की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें उक्त लोगों को आरोपित किया गया था. प्राथमिकी में बताया था कि भूमि विवाद में उक्त लोगों ने टेंगारी से प्रहार कर पुत्र नथुनी मंडल को मौत के घाट उतार दिया.