महिलाओं की भूमिका होगी अहम : सीएम
Advertisement
मद्य निषेध . शराबबंदी पर लाइव वेबकास्टिंग के जरिये लोगों ने सीएम को सुना
महिलाओं की भूमिका होगी अहम : सीएम शीघ्र सार्वजनिक होगा हेल्पलाइन नंबर : सीएम डुमरा : नेहरू भवन, डुमरा में गुरुवार को मद्य निषेध अभियान का शुभारंभ किया गया. डीएम राजीव रौशन व एसपी हरिप्रसाद एस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. साथ ही नयी उत्पाद नीति को सामाजिक जनचेतना के सहयोग से सख्ती […]
शीघ्र सार्वजनिक होगा हेल्पलाइन नंबर : सीएम
डुमरा : नेहरू भवन, डुमरा में गुरुवार को मद्य निषेध अभियान का शुभारंभ किया गया. डीएम राजीव रौशन व एसपी हरिप्रसाद एस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. साथ ही नयी उत्पाद नीति को सामाजिक जनचेतना के सहयोग से सख्ती से पालन करने का संकल्प दिलाया. मौके पर डीएम ने कहा कि आज बिहार एक नये युग में प्रवेश किया है. शराब को लेकर सरकार की नयी नीति बेहद प्रशंसनीय व साहसिक है.
महिलाएं हों जागरूक
डीएम ने कहा कि महिलाएं जितनी जागरूक होंगी, उस हद तक सरकार की यह नयी नीति धरातल पर लागू होगी. स्वामी विवेकानंद के कथन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जो बदलाव हजारों पुरुष नहीं ला सकते, वह काम 50 महिलाओं की एक टोली कर सकती है. एसपी ने कहा कि बिहार के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. सरकार की सोच को धरातल पर लाने में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी.
चरणबद्ध तरीके से होगी बंदी
सीएम नीतीश कुमार ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शराब बंदी कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहां संबोधन भी किया. उनके संबोधन को नेहरू भवन डुमरा में लाइव वेबकास्टिंग के जरिये लोगों को सुनाया गया. सीएम ने कहा, शराबबंदी चरणबद्ध तरीके से कराया जायेगा. 26 नवंबर 2011 को ही राज्य में मद्यपान निषेध शुरू हुआ था.
नौ जुलाई 15 को एक कार्यक्रम में कुछ महिलाओं द्वारा शराबबंदी का मामला उठाया गया था. महिलाओं की मांग पर उस दौरान सीएम ने कहा था कि सत्ता में आने पर शराबबंदी का काम करेंगे. प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों व नगर पंचायत क्षेत्रों में शराबबंदी करायी गयी है. महिलाएं इसे अपना मुहिम समझ कर मदद करें तो शराब बंदी का यह अभियान सफल हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement