33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकांश प्रखंडों में नहीं जलाया गया अलाव

अधिकांश प्रखंडों में नहीं जलाया गया अलाव फोटो- 16 जन सहयोग से जलाया गया अलाव व लोग सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी चंदन चौहान ने ठंड के मद्देनजर सभी सीओ को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने को कहा था. कुछ सीओ द्वारा अलाव का जलाना शुरू किया गया, […]

अधिकांश प्रखंडों में नहीं जलाया गया अलाव फोटो- 16 जन सहयोग से जलाया गया अलाव व लोग सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी चंदन चौहान ने ठंड के मद्देनजर सभी सीओ को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने को कहा था. कुछ सीओ द्वारा अलाव का जलाना शुरू किया गया, तो कई अंचलों में अब तक शुरू नहीं किया गया है. अलाव की सच्चाई जानने के लिए प्रभात खबर ने मंगलवार को जिले के नौ सीओ से संपर्क साधा. जो बातें सामने आयी उसे यह स्पष्ट हो गया है कि अधिकांश सीओ अलाव के प्रति अभी गंभीर नहीं हुए हैं. आवंटन कम, कैसे जलेगा अलाव बोखड़ा : सीओ भाग्य नारायण राय अपनी मां के निधन के चलते छुट्टी पर हैं. अंचल नाजिर शिवशंकर झा ने बताया कि अलाव के लिए मात्र 1500 का आवंटन मिला है, जबकि प्रखंड में 11 पंचायत है. इस स्थिति में इतनी कम राशि में अलाव कैसे जल पायेगा. अलाव पर अलग-अलग बयान बेलसंड : सीओ मो जलालुद्दीन अख्तर ने बताया कि पीएचसी के अलावा बेलसंड चौक व कोठी चौक पर अलाव जलाया गया है. वहीं पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक श्रीनिवास ने बताया कि पीएचसी में अलाव नहीं चलाया जा रहा है. दो दिन जला था अलाव रून्नीसैदपुर : सीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि 13 व 14 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाया गया था. मौसम साफ रहने के कारण बीच में अलाव जलाना बंद कर दिया गया था. मंगलवार कसे फिर शुरू किया जायेगा. एक भी स्थान पर अलाव नहीं सुरसंड : सीओ सुधांशु कुमार शेखर कई दिनों से छुट्टी पर थे. अब लौट चुके हैं. श्री कुमार ने बताया कि अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, शीघ्र अलाव जलाया जायेगा. अब तक आवंटन नहीं सुप्पी : सीओ रितेश वर्मा ने बताया कि अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं करायी जा सकी है. इस मद में आवंटन भी नहीं मिला है. वैसे जिला से आये पत्र में निदेश मिला है कि आठ डिग्री से कम तापमान होने पर ठंड माना जायेगा. सोमवार तक 11 डिग्री सेल्सियस तापमान था. अलाव की व्यवस्था नहीं रीगा : ग्रामीण क्षेत्र तो दूर प्रखंड मुख्यालय में भी प्रशासन के स्तर से अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. ठंड ने अचानक लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. चीनी मिल प्रबंधन के स्तर से पूर्व के वर्षों में अलाव की व्यवस्था करायी जाती थी. तीन वर्षों से अलाव नहीं जलायी जा रही है. व्याहुत टेलीकॉम के संचालक मिट्ठू राजा, भाजपा नेता रवींद्र कुशवाहा, संजीव चौधरी व सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष बाबूलाल भारती ने सीओ से अलाव जलाने व कंबल की वितरण कराने की मांग की है. सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि एक-दो रोज में चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी जायेगी. बॉक्स में :-इन प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था नानपुर : सीओ अशोक कुमार यादव ने बताया कि नानपुर बाजार चौक समेत सात-आठ जगहों पर अलाव की व्यवस्था करायी गयी है. सोनबरसा : सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलायी गयी है. जब तक ठंड मौसम रहेगा, तब तक अलाव की व्यवस्था रहेगी. मेजरगंज : सीओ अमरनाथ चौधरी ने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड, संतोषी माता मंदिर चौक व हनुमान मंदिर चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें