28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… तब निकला परिणाम और पुपरी टीम जीती

… तब निकला परिणाम और पुपरी टीम जीती फोटो-26 मैच के दौरान मौजूद अतिथि पुपरी. आरपीएस मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशीप का फाइनल मैच कमतौल व पुपरी के बीच खेला गया. आरपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, मुजफ्फरपुर के चेयरमैन राकेश कुमार, मो मोतिउर्रहमान, शिवाचंद्र मिश्र व रामू मिश्र ने संयुक्त रुप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय […]

… तब निकला परिणाम और पुपरी टीम जीती फोटो-26 मैच के दौरान मौजूद अतिथि पुपरी. आरपीएस मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशीप का फाइनल मैच कमतौल व पुपरी के बीच खेला गया. आरपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, मुजफ्फरपुर के चेयरमैन राकेश कुमार, मो मोतिउर्रहमान, शिवाचंद्र मिश्र व रामू मिश्र ने संयुक्त रुप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करने की हरी झंडी दी. निर्धारित अवधि तक दोनों टीम एक-एक गोल की बराबरी पर रही. बाद में दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया. इस अवधि में भी दोनों में से किसी टीम ने एक भी गोल नहीं कर सकी. किसी एक टीम को विजेता घोषित करने के लिए ट्राइ बेकर का सहारा लिया गया, जिसमें पुपरी की टीम को दो-एक से विजयी होने का मौका मिला. इसके पूर्व खेले गये अन्य मैच में कमतौल ने रीगा को पांच-शून्य से एवं पुपरी ने सुरसंड को दो-शून्य से पराजित किया. पुपरी के अमित कुमार, राहुल कुमार, कमतौल के गोविंद कुमार व कन्हैया कुमार का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. कमतौल के गोविंद कुमार को शिवाचंद्र मिश्र ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया. मो एम रहमान ने उप विजेता टीम को तो चयेरमैन राकेश कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. इससे पूर्व संस्थान के संरक्षक मो शाकिर हुसैन व मो अमिरूल हक ने चेयरमैन श्री कुमार के अलावा रमण कुमार सिंह व रितेश कुमार सिंह को अंग-वस्त्र व जानकी उद्भव का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. समारोह का संचालन संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने किया. दोनों टीमों व आयोजक की हौसला अफजाई के लिए जाले विधायक जीवेश मिश्र भी पहुंचे थे. राजबाग खेल मैदान में संपन्न फाइनल मैच के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मौजूद थे. रेफरी की भूमिका में रमन कुमार सिंह एवं लाइन्स मैन की भूमिका में मो तबरेज आलम व संतोष कुमार थे. मौके पर राजकुमार मंडल, रमेश जालान, मो सईद, रामचंद्र मंडल, रघुनाथ पासवान, शब्बीर अहमद उस्मानी, धनंजय चौधरी, मो शेर अली व नागेश्वर कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें