बेलसंड : थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में फंदे से लट कर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान मौके पर पहुंच कर छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मृतका प्रियंका देवी के पति बबलू मंडल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पति का जहां आरोप है कि मृतका मायके वालों की करतूतों से तंग आकर आत्महत्या की है. वहीं पिता ओमप्रकाश मंडल ने दामाद पर पुत्री की हत्या करने की आशंका जता रहे हैं. अब तक किसी पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.