22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को चकमा देकर भाग निकला शातिर

पुलिस को चकमा देकर भाग निकला शातिर — नेपाल के कलैया में पुलिस के हाथ से छूटा पप्पू– सिविल ड्रेस में दबोचने के लिए पहुंची सीतामढ़ी पुलिसबैरगनिया : जिले का शातिर अपराधी पप्पू साह उर्फ मिठु नेपाल के कलैया में सीतामढ़ी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. तीन सब-इंस्पेक्टर के साथ पांच सदस्यीय स्पेशल पुलिस […]

पुलिस को चकमा देकर भाग निकला शातिर — नेपाल के कलैया में पुलिस के हाथ से छूटा पप्पू– सिविल ड्रेस में दबोचने के लिए पहुंची सीतामढ़ी पुलिसबैरगनिया : जिले का शातिर अपराधी पप्पू साह उर्फ मिठु नेपाल के कलैया में सीतामढ़ी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. तीन सब-इंस्पेक्टर के साथ पांच सदस्यीय स्पेशल पुलिस टीम बोलेरो से कलैया पहुंची थी. सीमा से 15 किलोमीटर उत्तर कलैया वार्ड संख्या-पांच स्थित जानकी सिनेमा हॉल चौक के पास गाड़ी रोक कर सीतामढ़ी पुलिस फरार पप्पू साह उर्फ मिठु के किराना दुकान पर पहुंची थी. पुलिस को देखते हीं पप्पू दुकान छोड़ कर भागने लगा. इस बीच दो पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर उसे दबोच लिया. पुलिस के सिविल ड्रेस में होने के कारण वहां की पब्लिक को कुछ समझ में नहीं आया और सैकड़ों लोग इन पुलिसकर्मियों को घेर कर हंगामा करने लगे. इस बीच मौका देख कर पप्पू भागने में सफल हो गया. भीड़ में शामिल पप्पू के माता-पिता पुलिस को अपहर्ता बता कर हंगामा खड़ा कर दिया. इस बीच सूचना पर नेपाल पुलिस की टीम भी वहां पहुंच गयी. बाद में सीतामढ़ी पुलिस के अधिकारियों ने एसपी से मोबाइल पर बात करायी, जिसके बाद नेपाल पुलिस को पूरा माजरा समझ में आया. — पुलिस की सूची में है मोस्ट वांटेडपप्पू भारतीय मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में है. उसके ऊपर तीन हत्या, दो अपहरण तथा फिरौती की रकम वसूली करने का मामला दर्ज है. नेपाल के सशस्त्र सीमा प्रहरी के डीएसपी मेघराज जोशी ने बताया कि गढ़ी माई का दर्शन करने की बात कह कर भारतीय पुलिस के जवान नेपाल सीमा में प्रवेश किये थे. फिलहाल पुलिस द्वारा अपराधी की तलाश में नेपाल पुलिस सहयोग कर छापेमारी शुरू की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें