31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच बीमारियों का घर : डीडीसी

पुरनहिया : उपविकास आयुक्त इंदू सिंह ने प्रखंड के बैरिया, आसोपुर, कासोपुर, पकड़ी आदि गांवों का दौड़ा कर शौचालय निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खुले में शौच प्रथा को समाप्त करने के प्रति लोगों को जागरूक किया. कहा कि खुले में शौच बिमारियों की जड़ है. उन्होंने लोगों को शौचालय का निर्माण […]

पुरनहिया : उपविकास आयुक्त इंदू सिंह ने प्रखंड के बैरिया, आसोपुर, कासोपुर, पकड़ी आदि गांवों का दौड़ा कर शौचालय निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खुले में शौच प्रथा को समाप्त करने के प्रति लोगों को जागरूक किया. कहा कि खुले में शौच बिमारियों की जड़ है. उन्होंने लोगों को शौचालय का निर्माण करने, रखरखाव व उपयोग के बारे में जानकारी दी. कहा कि हर घर में शौचालय का होना जरूरी है. इससे हमारा मान सम्मान बढ़ता है.

मौके पर स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि शिवहर जिला व उनके प्रयास से बैरिया पंचायत को खुले में शौचमुक्त करने के लिए सकारात्मक प्रयास जारी है. लोगों को भी इस दिशा में सहयोग करना चाहिए. कहा कि साझा प्रयास से ही खुले में शौच प्रथा को समाप्त किया जा सकता है. मौके पर जिला जल व स्वच्छता समिति के समन्वयक मंगलम कुमार सिंह, बीडीओ रईसुद्दीन खां, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी शत्रुघ्न सहनी, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य गजेंद्र सिंह समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें