27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने किया मवि खड़ाक का निरीक्षण

बीडीओ ने किया मवि खड़ाक का निरीक्षण नदारद पाये गए नौ शिक्षकफोटो- 17 मवि खड़का परिहार. प्रखंड के मध्य विद्यालय एकडंडी उर्दू में बुधवार को बीडीओ निरंजन कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षक नौशाद आलम मौजूद थे तो शिक्षिका शबाना बेगम छुट्टी पर थीं. वहीं बगैर सूचना के नौ शिक्षक व शिक्षिका नदारद […]

बीडीओ ने किया मवि खड़ाक का निरीक्षण नदारद पाये गए नौ शिक्षकफोटो- 17 मवि खड़का परिहार. प्रखंड के मध्य विद्यालय एकडंडी उर्दू में बुधवार को बीडीओ निरंजन कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षक नौशाद आलम मौजूद थे तो शिक्षिका शबाना बेगम छुट्टी पर थीं. वहीं बगैर सूचना के नौ शिक्षक व शिक्षिका नदारद मिले. इनमें क्रमश: शिवगतुल्लाह, इरफानुल हक, अजीमा आरजी, रफत आरा, सत्यनारायण सिंह, सजदा खातून, रूकशाना प्रवीण, इशरत प्रवीण व नादरा मोइम शामिल हैं. सबों से जवाब-तलब किया गया है. एमडीएम की जांच नहीं की जा सकी. सात शिक्षक नदारद मिलेबोखड़ा. बीइओ रामवृक्ष सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. वे सबसे पहले मध्य विद्यालय, खड़का पहुंचे. कंचन कुमारी, प्रेमशीला कुमारी, रजनी गंधा व इंद्रकला देवी समेत सात शिक्षक गायब थे. बीइओ श्री सिंह ने सातों की हाजिरी काट दी और स्पष्टीकरण पूछा है. स्कूल में लगा था ताला बीइओ 9:45 बजे प्राथमिक विद्यालय नयानगर का जायजा लेने पहुंचे. उस दौरान स्कूल में ताला लगा होने के कारण बैरंग लौट आये. बताया कि प्रधान शिक्षिका आशा कुमारी व शिक्षक कामेश्वर राम से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. हाइस्कूल, खड़का में सुबह 9:40 बजे तीन शिक्षक मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान ही सात शिक्षक पहुंचे. बीइओ ने चेतावनी देकर विलंब से आये शिक्षकों को छोड़ दिया और कहा कि समय पर नहीं आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बीइओ ने बताया कि सभी प्रधान को सुचारु रूप से एमडीएम चलाने व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें