हर घर में शौचालय आवश्यक : अमित फोटो-7 मंचासीन विधायक व अन्य नवनिर्मित मदरसा का उद्घाटन के मौके पर बोले विधायक अमित कुमार टुन्ना सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र के बराही चिंतामन शेख टोली में स्थानीय विधायक अमित कुमार टुन्ना ने मखतब मदरसा का उद्घाटन फीता काट कर किया. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शेख जबीउल्लाह की अध्यक्षता में एक आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन शंभु शंकर भोला ने किया. सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री टुन्ना ने मौके पर मौजूद लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पूरे बिहार में सबसे अधिक विकास रीगा विधानसभा क्षेत्र के सुप्पी, बैरगनिया व रीगा प्रखंड में होगा. गांव-गांव में पक्की सड़क, बिजली समेत तमाम विकास कार्य कराये जायेंगे. वहीं लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर घर में शौचालय का निर्माण होना चाहिए. यह दुख की बात है कि वर्तमान समय में अधिकांश घरों में एक से अधिक महंगी मोबाइल होता है, पर बहुत सारे घरों में शौचालय नहीं है जो दुखद है. अनिवार्य रूप से सभी घरों में शौचालय होना चाहिए. बताया कि यहां लोग चंदा इकट्ठा कर मदरसा बनवाया है जो प्रशंसनीय है. यहां 150 छात्र-छात्राओं को उर्दू, हिंदी व अंग्रेजी की पढ़ाई करायी जाती है. इस मदरसा को यथा संभव सहयोग किया जायेगा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक श्री टुन्ना को माला पहना कर सम्मानित किया. मौके पर रमाशंकर सिंह, रीतेश रमण सिंह, मो अख्तर व जमशेद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हर घर में शौचालय आवश्यक : अमित
हर घर में शौचालय आवश्यक : अमित फोटो-7 मंचासीन विधायक व अन्य नवनिर्मित मदरसा का उद्घाटन के मौके पर बोले विधायक अमित कुमार टुन्ना सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र के बराही चिंतामन शेख टोली में स्थानीय विधायक अमित कुमार टुन्ना ने मखतब मदरसा का उद्घाटन फीता काट कर किया. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शेख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement