27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में दंपति समेत आठ जख्मी

भूमि विवाद में दंपति समेत आठ जख्मी बेलसंड : थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में दंपति समेत आठ लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में एक पक्ष के राम किशोर साह, पत्नी बिंदा देवी, पुत्र राजीव कुमार, सिकंदर साह, दिलीप कुमार एवं दूसरे पक्ष से बिकाऊ […]

भूमि विवाद में दंपति समेत आठ जख्मी बेलसंड : थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में दंपति समेत आठ लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में एक पक्ष के राम किशोर साह, पत्नी बिंदा देवी, पुत्र राजीव कुमार, सिकंदर साह, दिलीप कुमार एवं दूसरे पक्ष से बिकाऊ साह एवं पुत्र कैलाश साह को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद एक पक्ष के सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, निजी पोखर से बिना पूछे पानी पटाने वाला डिलेवरी पाइप हटाने तथा 15 सौ मूल्य के पाइप को चुराने की बात पर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष के राजीव कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बिकाऊ साह, बैजनाथ साह, कैलाश साह, शैलेंद्र साह, पप्पू कुमार एवं कैलाश साह के दोनों पुत्र को आरोपित किया है. वहीं दूसरे पक्ष के बिकाऊ साह ने किशोरी साह, शिवजी साह, राजीव कुमार, किशोरी साह के दोनों पुत्र एवं कैलाश साह को आरोपित किया है. सअनि आरपी सिंह मामले का अनुसंधान कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें