28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन से पूर्व पुल में पड़ी दरार, गुणवत्ता पर सवाल

उद्घाटन से पूर्व पुल में पड़ी दरार, गुणवत्ता पर सवाल — करीब पांच करोड़ की लागत से यमुनी नदी पर बन रहा है आरसीसी पुल चोरौत : चोरौत-पतहा प्रधानमंत्री पथ में यमुनी नदी पर बने आरसीसी पुल में उद्घाटन से पूर्व दरार आ जाने से पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है. […]

उद्घाटन से पूर्व पुल में पड़ी दरार, गुणवत्ता पर सवाल — करीब पांच करोड़ की लागत से यमुनी नदी पर बन रहा है आरसीसी पुल चोरौत : चोरौत-पतहा प्रधानमंत्री पथ में यमुनी नदी पर बने आरसीसी पुल में उद्घाटन से पूर्व दरार आ जाने से पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है. उक्त पुल का निर्माण करीब पांच करोड़ की लागत से सिंधु कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. इस पुल के निर्माण हो जाने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों के साथ हीं पड़ोसी प्रखंड सुरसंड व बाजपट्टी के लोगों में भी काफी खुशी है क्योंकि इस पुल के निर्माण होने से उक्त दोनों प्रखंड के लोगों से चोरौत की दूरी कम हो जाती है. जदयू नेता नरेश मंडल व चुनचुन राय समेत अन्य ने बताया कि उद्घाटन से पूर्व हीं पुल के पश्चिम व पूरब भाग में पाया के समीप आये दरार से गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटना से कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोल खुल गयी है. यह कंपनी इस क्षेत्र के जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी कर्मी व अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. — नारी घाट पुल में आया था दरार जदयू नेता श्री मंडल ने कहा कि इसी प्रकार की शिकायत चोरौत- पुपरी पथ में नारी घाट पुल की भी हुई थी. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा आनन-फानन में मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर दी गयी. प्लास्टर व रंग-रोगन कर गुणवत्ता को दबा दिया गया. लोगों को यह शंका है कि कहीं कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा यहां भी सिर्फ खानापूर्ति करके न छोड़ दिया जाये. इस संबंध में ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम व कंस्ट्रक्शन कंपनी के वरीय अधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच करा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें