सुरक्षा को ले नगर थाना पुलिस चौकस सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी की तैनाती जगह-जगह चल रहा वाहन चेकिंग अभियानसीतामढ़ी. नव वर्ष-2016 के सुखद आगमन को लेकर नगर थाना व डुमरा थाना पुलिस काफी चौकस हो गयी है. वर्ष की समाप्ति व नव वर्ष में शांतिपूर्ण तरीके से प्रवेश करने के लिए नगर व डुमरा थाना क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किये गये हैं. जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. खासतौर पर टीन एजर्स युवकों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. महत्वपूर्ण व्यावसायिक स्थल पर नजर31 दिसंबर 2014 को दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष यतींद्र खेतान की सरोज राय नामक अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इससे सबक लेते हुए नगर थाना पुलिस ने उपलब्ध संसाधन के अनुसार शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की गश्ती बढ़ा दी है. एहतियात के तौर पर सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ताकि भीड़ में शामिल होकर सादे लिबास में शामिल पुलिसकर्मियों को आपराधिक गतिविधियों की जानकारी समय रहते मिल सके. क्या कहते है नगर थानाध्यक्षनगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि आमलोगों को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर पुलिस काफी गंभीर है. नव वर्ष को लेकर पुलिस ने अपनी ओर से हर संभव तैयारी की है. ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना को सामना नहीं करना पड़ा. थानाध्यक्ष श्री आनंद ने आमलोगों से भी किसी तरह की अप्रिय बात की सूचना मोबाइल नंबर-9431822365 पर देने की अपील की है.
सुरक्षा को ले नगर थाना पुलिस चौकस
सुरक्षा को ले नगर थाना पुलिस चौकस सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी की तैनाती जगह-जगह चल रहा वाहन चेकिंग अभियानसीतामढ़ी. नव वर्ष-2016 के सुखद आगमन को लेकर नगर थाना व डुमरा थाना पुलिस काफी चौकस हो गयी है. वर्ष की समाप्ति व नव वर्ष में शांतिपूर्ण तरीके से प्रवेश करने के लिए नगर व डुमरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement