मामले के अनुसंधानक ने घायल सौखी प्रसाद का लिया बयान
कहा, भूमि विवाद में हुई घटना
मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी जिले के मोहनपुर में हुए गोलीकांड में रीगा पुलिस तीनों अपराधियों को रिमांड में लेगी. मामले के अनुसंधानक मंगलवार को इस घटना में जख्मी सौखी प्रसाद यादव से निजी क्लीनिक में मिले. वे एसकेएमसीएच में भरती गोलीकांड के आरोपित शशि सिंह से भी मिले.
उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व सौखी प्रसाद यादव व उमेश राय के बीच भूमि विवाद हुआ था. इसमें उमेश का भाई सुरेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. तीन माह बाद इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में सुरेश की मौत हो गयी थी.
इसके बाद सुरेश के परिजन ने सौखी की हत्या की सुपारी शशि सिंह को दी थी. रेवासी बाजार से घर लौटने के दौरान मोहनपुर के पास ताबड़तोड़ गोली चला कर जख्मी कर दिया गया. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण सभी अपराधी को खदेड़ने लगे. भागने के दौरान शशि राय को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और तेजाब से नहला दिया गया.
इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. छापेमारी में दो अन्य अपराधी पुर्वी चंपारण के फेनहारा थाने के गोविंद्रपुर गांव निवासी गुंजन कुमार व इसी थाने के कुमरार गांव निवासी मुकेश सिह को धर दबोचा. पूछताछ के बाद दोनों को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में एक यूएसए निर्मित पिस्तौल भी बरामद हुआ है जिसमें पांच गोलियां थीं.