हल से शिवलिंग अटका तो हुई आकाशवाणीश्री हलेश्वरनाथ मंदिर में शिव पुराण कथा का समापनसीतामढ़ी. श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में विगत 21 दिसंबर से चल रहे शिव पुराण कथा का रविवार को समापन हो गया. कथा के अंतिम दिन कोलकाता स्थित मिथिलापुरी मानस कुंज आश्रम के संत श्री शशिकांताचार्य जी महाराज ने रोचक प्रसंग को रखा. उन्होंने कहा कि शिव पुराण के अंतर्गत शिव के दशावतार तथा दस महाविद्या का उल्लेख है. उन्होंने देश के द्वादश ज्योर्तिलिंग के बारे में बताया कि सोमनाथ, केदारनाथ, विश्वनाथ, महाकालेश्वरनाथ, पशुपतिनाथ इत्यादि द्वादश ज्योर्तिलिंग है. काल भैरव हनुमानजी एवं दुर्वासा ऋषि धर्म की स्थापना के लिए समय-समय पर अवतार ग्रहण करते हैं. नंदी के अवतार एवं शिव काम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सातों संहितों का संक्षेप में महत्व बताया. श्री हलेश्वर नाथ के बारे में रोचक विषय रखते हुए कह कि जनक जी के हल जब शिवलिंग में अटका तो आकाश वाणी हुई थी कि हलेश्वर यज्ञ करो, तब मनोकामना पूर्ण होगी और तक सीता जी का जन्म हुआ. शिव पुराण कथा का आयोजन पटना उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता वंदना सिन्हा के द्वारा किया गया था. वह मुख्य यजमान की भूमिका में थी. आयोजन को सफल बनाने में सीताराम ठाकुर, मंदिर न्यास समिति के सचिव सुशील कुमार, कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष सुदामा सिन्हा समते अन्य ने योगदान दिया.
हल से शिवलिंग अटका तो हुई आकाशवाणी
हल से शिवलिंग अटका तो हुई आकाशवाणीश्री हलेश्वरनाथ मंदिर में शिव पुराण कथा का समापनसीतामढ़ी. श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में विगत 21 दिसंबर से चल रहे शिव पुराण कथा का रविवार को समापन हो गया. कथा के अंतिम दिन कोलकाता स्थित मिथिलापुरी मानस कुंज आश्रम के संत श्री शशिकांताचार्य जी महाराज ने रोचक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement