जिला अभियंता पर कार्रवाई की अनुशंसा जिप अध्यक्ष ने डीडीसी को भेजा पत्र बिना अनुशंसा योजना कराने का मामला सीतामढ़ी. जिला पार्षद की बिना अनुशंसा के एक सड़क पर सोलिंग व पीसीसी कराने के मामले में बुरे फंसे जिला अभियंता महेश कुमार चौधरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. गत दिन डीडीसी एम रहमान ने श्री चौधरी से जवाब-तलब किया था. वे जवाब दे भी नहीं पाये होंगे कि जिप अध्यक्ष ने डीडीसी से उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है. इससे यह माना जा रहा है कि श्री चौधरी पर शीघ्र कार्रवाई संभव है. क्या है पूरा मामला डीडीसी को भेजे पत्र में जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 32 के क्षेत्र अंतर्गत संबंधित जिला पार्षद की बिना सहमति व अनुशंसा के बर्री गांव के योगेंद्र के घर से मधुबनी सीमान नदी के पार तक पथ में मिट्टी, सोलिंग व पीसीसी का कार्य कराया गया है. इसमें भी गड़बड़ी की गयी है. खास बात यह कि प्राक्कलन में गलत सूचना अंकित की गयी है. लिखा गया है कि जिला पार्षद के अनुशंसा के आलोक में प्राक्कलन को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए अपनी अनुशंसा कर उक्त योजना का प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर लिया. इसकी कोई जानकारी अध्यक्ष व डीडीसी को नहीं दी गयी. इसे ले जिला पार्षद व क्षेत्र की जनता में आक्रोश है. प्रशासन को दिया धोखा पत्र में अध्यक्ष ने कहा है कि जिला अभियंता द्वारा जिप प्रशासन को धोखे में रख कर फरजी कार्य कराया गया. इस तरह धोखाधड़ी कर गलत प्रतिवेदन अंकित करने, वरीय पदाधिकारियों को दिग्भ्रमित करने व अवैध रूप से योजना की स्वीकृति प्राप्त करने के मामले में जिला अभियंता के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई को प्रपत्र ‘क’ में आरोप गठित कर आगे की कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. अध्यक्ष ने उक्त मामले से विभागीय निदेशक व प्रमंडलीय आयुक्त को भी अवगत कराया है.
BREAKING NEWS
जिला अभियंता पर कार्रवाई की अनुशंसा
जिला अभियंता पर कार्रवाई की अनुशंसा जिप अध्यक्ष ने डीडीसी को भेजा पत्र बिना अनुशंसा योजना कराने का मामला सीतामढ़ी. जिला पार्षद की बिना अनुशंसा के एक सड़क पर सोलिंग व पीसीसी कराने के मामले में बुरे फंसे जिला अभियंता महेश कुमार चौधरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. गत दिन डीडीसी एम रहमान ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement