28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में बच्चा चोर गिरोह की पांच महिलाएं गिरफ्तार

सीतामढ़ी : पांच माह की एक बच्ची के अपहरण के महज तीन घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का परदाफाश कर लिया है. साथ ही सरगना सुभद्रा देवी समेत पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरोह से बच्ची को भी मुक्त करा लिया गया है. सभी महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. […]

सीतामढ़ी : पांच माह की एक बच्ची के अपहरण के महज तीन घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का परदाफाश कर लिया है. साथ ही सरगना सुभद्रा देवी समेत पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

गिरोह से बच्ची को भी मुक्त करा लिया गया है. सभी महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरोह की सरगना सुभद्रा देवी दरभंगा की रहने वाली है. वह सीतामढ़ी में किराये के मकान में रह कर गिरोह का संचालन करती थी.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर सुप्पी थाना क्षेत्र के ससौला गांव के साह मोहम्मद की पांच माह की बच्ची को अगवा कर लिया गया. काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली. परिजनों का शक पड़ोस की महिला सजमुन उर्फ लक्ष्मी देवी पर था. इसको लेकर परिजन हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने सुप्पी ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. अपहर्ताओं की तलाश में जगह-जगह छापेमारी शुरूशेष
सीतामढ़ी में बच्चा…
की गयी. पुलिस ने सबसे पहले लक्ष्मी देवी को हिरासत में लिया. उसकी निशानदेही पर सुप्पी ओपी क्षेत्र के विशनपुर कामदेव से अन्य महिलाओं को उक्त बच्ची के साथ पकड़ा गया.
इंस्पेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि गिरोह की महिलाएं माता-पिता को प्रलोभन देकर बच्चे को खरीदने की कोशिश करती हैं. बात नहीं बनने पर बच्चे का अपहरण कर लेती हैं. बाद में बच्चों को नि:संतान लोगों के हाथों बेच दिया जाता है. बताया जाता है कि लक्ष्मी देवी ने साह मोहम्मद की पत्नी अंगूरी खातून से उसकी बच्ची को खरीदने की कोशिश की थी.
इनकार करने पर बच्ची का अपहरण कर लिया. पकड़ी गयी सजमुन खातून उर्फ लक्ष्मी देवी व अजमुन खातून सगी बहन हैं. अंजू देवी व गुड्डी देवी सुप्पी के गम्हरिया गांव की रहने वाली हैं. पांचों महिलाओं को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें