डीएवी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रून्नीसैदपुर. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री नवल किशोर शाही द्वारा किया गया. मौके पर विद्यालय के मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के निदेशक एसके झा ने छात्र-छात्राओं से मेहनत व लगन से शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेलकूद को भी जरूरी बताया. कहा कि स्वस्थ शरीर ही बेहतर शिक्षा दिलाने में सहयोगी होती है. स्थानीय प्राचार्य डॉ पूनम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को एनएसडीएसभी सीतामढ़ी के प्राचार्य विरेंद्र कुमार व डीएभी पुपरी के प्राचार्य प्रशांत गिरी द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक मो मोइजुद्दीन, एसएस झा, हर्षवर्द्धन कुमार, वीएन भट्टाचार्य, अभिषेक कुमार, एसके झा, शिरिल कुमार, दिनकर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. सफल प्रतिभागी रहे वैलून दौड़ में सचिन कुमार प्रथम व लक्ष्मी अनामिका द्वितीय, स्लो साइकिल रेस में नक्युव अख्तर प्रथम व राजीव कुमार द्वितीय, फास्ट वाकिंग रेस में साक्षी प्रिया को प्रथम व प्रीति को द्वितीय, मेढ़क दौड़ में सौंदर्य को प्रथम, वैक रेस में कुलदीप को प्रथम व इशु को द्वितीय, म्यूजिकल चेयर में पूजा कुमारी को प्रथम, स्किपिंग रेस में सोनम को प्रथम व निशा भारती को द्वितीय पुरस्कार दिया गया.
BREAKING NEWS
डीएवी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
डीएवी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रून्नीसैदपुर. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री नवल किशोर शाही द्वारा किया गया. मौके पर विद्यालय के मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के निदेशक एसके झा ने छात्र-छात्राओं से मेहनत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement