सावधान : खुले में शौच करने वालों को देख अब बजेगी सीटी फोटो नंबर-7, समिति के सदस्य ऐसे लोगों का नाम करेंगे सार्वजनिक प्रयोग के लिए जिले के चार पंचायत चिह्नितडीएम आज करेंगे चिह्नित पंचायत का निरीक्षणप्रतिनिधि, डुमरा. सावधान ! अब खुले में शौच करने वालों के लिए खतरे की घंटी बजने वाली है. वातावरण को प्रदूषित करने वालों का नाम सार्वजनिक करने की तैयारी विभाग कर रही है. तत्काल जिले के चार पंचायत को खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त कराने के लिए पंचायत स्तर पर स्वच्छता समिति जागरूकता की कमान संभालेगी. इसके लिए जो भी लोग गांव के खेत व सड़क किनारे शौच करते पाएंगे, समिति के सदस्य ऐसे व्यक्ति का नाम लिख कर उसे सार्वजनिक करने का काम करेंगी. इसके लिए जो भी लोग गांव के खेत व सड़क किनारे शौच करते देखे जायेंगे, समिति सदस्य उसी क्षण सीटी बजा कर लोगों को यह संकेत देंगे कि इस कुप्रथा को बढ़ावा देने किस परिवार के सदस्य की सहभागिता है. उक्त प्रयोग खगड़िया जिले गे गोगड़ी प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के तर्ज पर किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि रामपुर पंचायत बिहार का पहला ऐसा पंचायत है, जो पूरी तरह से खुले में शौच की प्रथा पर पाबंदी लगा है. वर्तमान डीएम के कार्यकाल में मिला था दर्जाउक्त प्रयोग सीतामढ़ी में पूरी तरह सफल होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है. कारण है कि रामपुर पंचायत को यह दर्जा सीतामढ़ी के वर्तमान डीएम राजीव रौशन के कार्यकाल में मिला था. श्री रौशन उस वक्त खगड़िया के डीएम थे. भ्रमण कर लौटे मुखियाजिला जल स्वच्छता समिति की ओर से रामपुर पंचायत का प्रयोग करने के लिए जिले के चार पंचायत पुपरी के हरिहरपुर, नानपुर के नानपुर दक्षिणी, रीगा के सिरौली प्रथम व सोनबरसा के मड़पा पंचायत को चिह्नित किया है. डीएम श्री रौशन के निर्देश पर उक्त चारों पंचायत के मुखिया रामपुर पंचायत का भ्रमण कर सोमवार को वापस लौटे हैं. ताकि वहां के अनुभव का लाभ मुखिया अपने पंचायत को खुले में शौच करने की कुप्रथा को बंद करने में ले सके. गोबर संयत्र की होगी स्थापना : डीएमडीएम राजीव रौशन ने परिभ्रमण से लौटे चारों मुखिया व अधिकारी के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने कहा कि खुले में शौच की कुप्रथा बंद होते ही गांव में गोबर संयंत्र की स्थापना की जाएगी, फिर सभी विकासात्मक योजनाओं से पंचायत को लैस करने के बाद, इसी तर्ज पर शेष पंचायतों में कार्यक्रम संचालित कराया जाएगा. डीएम ने 24 व 25 दिसंबर को उक्त चारों पंचायत में भ्रमण कर लोगों के बीच जागरूकता का संदेश देंगे. क्या है लाभइस योजना के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए सभी बीपीएल व चिह्नित एपीएल परिवारों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 12 हजार रुपये खाते के माध्यम से दिया जाता है. वहीं समुदाय द्वारा रख-रखाव व सहमति प्रत्र के साथ-साथ 20 हजार रुपये अंशदान उपलब्ध कराने पर दो लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने का प्रावधान है. इस प्रयोग को सफल बनाने में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता केडी दिसवा व समन्वयक प्रदीप कुमार की भूमिका अहम होगी.
BREAKING NEWS
सावधान : खुले में शौच करने वालों को देख अब बजेगी सीटी
सावधान : खुले में शौच करने वालों को देख अब बजेगी सीटी फोटो नंबर-7, समिति के सदस्य ऐसे लोगों का नाम करेंगे सार्वजनिक प्रयोग के लिए जिले के चार पंचायत चिह्नितडीएम आज करेंगे चिह्नित पंचायत का निरीक्षणप्रतिनिधि, डुमरा. सावधान ! अब खुले में शौच करने वालों के लिए खतरे की घंटी बजने वाली है. वातावरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement