सीतामढ़ी/बेलाः बेला थाना क्षेत्र के मछपकौनी गांव से दो दिन पूर्व अपहृत पांच नाबालिग लड़कियों को हरियाणा पुलिस ने गुड़गांव से बरामद कर लिया है. इन लड़कियों के साथ महिला बिचौलिया अजमेरी खातून को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि बेचने की नीयत से उनका अपहरण किया गया था. बरामद लड़कियों में मो नियाज की पुत्री सात वर्षीया अंगूरी खातून, 12 वर्षीया सूबी खातून के अलावा गांव की ही 11 वर्षीया जाफरीन खातून, 10 वर्षीया निकहत खातून तथा 13 वर्षीया सगीरा खातून शामिल हैं. मो नियाज की पत्नी बिकानी खातून ने गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा था कि उसकी दोनों पुत्रियां अंगूरी व सूबी 27 नवंबर की सुबह पांच बजे से गायब हैं. देर रात घर नहीं लौटने पर उसने थाने में अपहरण की प्राथमिकी करायी.
तत्परता दिखाते हुए बेला थानाध्यक्ष ने अगले दिन गांव के ही मो नथुनी तथा उसके दामाद यूपी के गोरखपुर जिले के इटरहवा निवासी मो इबरान को गिरफ्तार कर अपहृत लड़कियों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में यह बात सामने आयी कि लड़कियों को हरियाणा के गुड़गांव में रखा गया है. इस बीच गुड़गांव की खिड़कीधौला थाने की पुलिस ने पांचों लड़कियों को बरामद करने के साथ इसमें संलिप्त मो नथुनी की पुत्री अजमेरी खातून को दबोच लिया. लड़कियों को स्थानीय चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया है.
नाबालिगों के अपहरण के मामले में मछपकौनी के मो नथुनी, उसकी पत्नी जमीला खातून, दामाद मो इबरान तथा पुत्री अजमेरी खातून को आरोपित किया गया है. पुलिस लड़कियों को गुड़गांव से लाने की प्रक्रिया में जुट गयी है.
विनय भूषण राय, थानाध्यक्ष बेला