31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की छवि खराब करने को लेकर मझौलिया गांव में बैठक

गांव की छवि खराब करने को लेकर मझौलिया गांव में बैठक फोटो नंबर-12 बैठक में मौजूद मुखिया, सरपंच व ग्रामीणसीतामढ़ी. बथनाहा प्रखंड के मझौलिया गांव स्थित बाजार परिसर में शुक्रवार को स्थानीय मुखिया सुरेंद्र मंडल उर्फ अर्जुन मंडल की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. बैठक में स्थानीय सरपंच रविंद्र झा, पंसस नवीन झा, […]

गांव की छवि खराब करने को लेकर मझौलिया गांव में बैठक फोटो नंबर-12 बैठक में मौजूद मुखिया, सरपंच व ग्रामीणसीतामढ़ी. बथनाहा प्रखंड के मझौलिया गांव स्थित बाजार परिसर में शुक्रवार को स्थानीय मुखिया सुरेंद्र मंडल उर्फ अर्जुन मंडल की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. बैठक में स्थानीय सरपंच रविंद्र झा, पंसस नवीन झा, पूर्व सरपंच संजय मंडल, ग्रामीण विनोद सिंह, हरिश्चंद्र मंडल, राजीव कुमार, सुधीर सिंह, रघुवीर दास, धर्मेंद्र झा, रवि कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, ललित पाठक, बिमलेंदू सिंह, बबलू झा, पूर्व उपसरपंच रामजी साह, महेंद्र मल्लिक व मो युसुफ के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे. ग्रामीणों का कहना था कि स्थानीय निवासी व संघर्ष यात्रा के अध्यक्ष शशि शेखर सिंह के वजह से गांव की छवि खराब हो रही है. मझौलिया के अलावा पड़ोसी गांव के भी दर्जनों नौजवानों को झूठे मुकदमा में फंसा कर जिंदगी बरबाद कर दिया गया है. गांव की बेटी-बहनों को भी झूठा मुकदमा में फंसा दिया गया है, जिसके कारण गांव के कई परिवार आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है. ग्रामीण रवि कुमार सिंह ने कहा कि शशि शेखर सिंह द्वारा गांव के अवधेश सिंह, दुर्गेश मिश्र व संजय मिश्र समेत कई लोगों की करीब पांच एकड़ जमीन ईंट भट्ठा के लिये लिया, लेकिन किसी को एक रूपया नहीं दिया. रुपया मांंगने पर कई लोगों के साथ मारपीट कर झूठे मुकदमा में फंसा दिया गया. समस्या के समाधान के लिए मुखिया, सरपंच, पैक्स अध्यक्ष व पंसस समेत कई लोगों द्वारा श्री शेखर के दरवाजा पर जाकर बैठक में आकर अपनी बात रखने का आग्रह किया गया, परंतु श्री शेखर बैठक में आने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों का अरोप था कि उनके द्वारा फंसाये गये लोग जब भी जमानत पर गांव आता है, श्री शेखर द्वारा बार-बार अपने आवास पर फायरिंग करने व बम विस्फोट करने का आरोप लगा कर फिर से फंसाने का प्रयास किया जाता है. झूठे मुकदमें की जांच करने वाले जो भी पुलिस ऑफिसर उनके खिलाफ रिपोर्ट दिया, उन सबके विरुद्ध श्री शेखर द्वारा अपराधियों से मिली भगत होने का आरोप लगा दिया गया. बताया कि उनके आवास पर उनके ही सुरक्षा में तैनात पांच सैप जवानों ने एसपी को उनके खिलाफ बयान दिया , तो श्री शेखर द्वारा अपनी एक नौकरानी से पांचों सैप जवानों के खिलाफ केस करवा दिया गया. बाद में जांच कर्ता पुलिस पदाधिकारी द्वारा सैप जवानों के पक्ष में रिपोर्ट दिया गया था. ग्रामीणों का कहना था कि एक व्यक्ति के कारण गांव के दर्जनों परिवार परेशान है. यदि एक पटाखा भी छोड़ा जाता है, तो उसका अवशेष तक पुलिस को क्यों नहीं सौपा जाता है. कहा कि करीब पांच सौ लोगों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन देकर स्थानीय पुलिस से लेकर डीजीपी व मुख्यमंत्री तक से श्री शेखर के लाइसेंसी बंदूक की जांच कराने की मांग की गयी, परंतु जिला प्रशासन द्वारा जांच नहीं की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि उक्त समस्या गांव के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है, प्रशासन सभी मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करे, अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा.– क्या कहते है अध्यक्ष इस बाबत पूछने पर संघर्ष यात्रा के अध्यक्ष शशि शेखर सिंह ने बताया कि बथनाहा थाना कांड संख्या- 72/12 में वे गवाह हैं. उस केस की गवाही नहीं देने के लिए दवाब दिया जा रहा है. कहा कि शुक्रवार की बैठक में जिला के कई अपराधियों को बुलाया गया था. जिन लोगों पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की है, उन लोगों की आपराधिक बैक ग्राउंड की पुलिस जांच कर ले. बैठक में उन लोगों के डर से ग्रामीण आते हैं. अपराधियों द्वारा उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें