35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में धूप, रात को कनकनी

दिन में धूप, रात को कनकनी फोटो नंबर-21 रात में स्टेशन के बरामदे पर सोये यात्री, 22 प्लेटफार्म पर बैठ कर समय बिताते यात्री, 23 ठंड से सिकुड़ा एक यात्री, 24 रिक्शा पर ही सो कर रात बिताता चालक सीतामढ़ी. विगत कई दिनों से अचानक तापमान में आयी गिरावट से ठंड बढ़ गयी है. शाम […]

दिन में धूप, रात को कनकनी फोटो नंबर-21 रात में स्टेशन के बरामदे पर सोये यात्री, 22 प्लेटफार्म पर बैठ कर समय बिताते यात्री, 23 ठंड से सिकुड़ा एक यात्री, 24 रिक्शा पर ही सो कर रात बिताता चालक सीतामढ़ी. विगत कई दिनों से अचानक तापमान में आयी गिरावट से ठंड बढ़ गयी है. शाम के बाद कनकनी बढ़ जा रही है. सुबह में देर से धूप निकलने के चलते बहुत से लोग घरों में ही दुबके रहते हैं. स्कूली बच्चों को परेशानी ठंड बढ़ने के बावजूद खास कर निजी स्कूलों के संचालन के निर्धारित समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कई स्कूल ऐसे हैं, जिसमें बच्चों को सुबह आठ बजे ही जाना पड़ता है. फलत: बच्चों को इतनी सुबह स्नान करने व स्कूल जाने के लिए तैयार होने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन पर बुरा हाल स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रात में यात्रियों का बुरा हाल होता है. लोगों को यत्र-तत्र सोये हुए देखा जाता है. इनमें बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो मात्र एक चादर के सहारे ठंड की मार झेल रात बिता लेते हैं. रिक्शा चालकों का हाल देख पत्थर दिल वालों का भी दिल पसीज जाता है. स्टेशन के बाहर रात में रिक्शा चालकों को बदन में एक चादर लपेटे सोये देखा जा सकता है. बॉक्स में शीतलहर से बचाव को गंभीर शीत लहर से विशेष कर गरीबों व नि:सहाय व्यक्तियों के बचाव के लिए जिला प्रशासन गंभीर हैं. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने सभी सीओ व शहरी क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र भेज अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. खास कर रैन बसेरों व अस्थायी शरण स्थलों पर ध्यान देने को कहा गया है. पॉलिथिन शीट व टेंट लगाये सरकार ने जिला प्रशासन को गरीबों के रहने के लिए पॉलिथिन शीट व टेंट आदि लगा कर रैन बसेरा व अस्थायी शरण स्थली बनाने को कहा है. इन स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में कंबल भी उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. यह व्यवस्था शहरी क्षेत्र में करनी है. गरीबों, रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों व नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. कंबल की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें