23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका पर रंगदारी मांगने का आरोप झूठा

सीतामढ़ीः बथनाहा थाना के सुपैना गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने स्कूल की शिक्षिका कुमारी पूनम द्वारा ग्रामीण राम नगीना भगत पर रंगदारी मांगने के आरोप को झूठा करार देते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्तारक्षयुक्त आवेदन में कहा है कि शिक्षिका कुमारी पूनम गांव के हीं राम नगीना भगत पर […]

सीतामढ़ीः बथनाहा थाना के सुपैना गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने स्कूल की शिक्षिका कुमारी पूनम द्वारा ग्रामीण राम नगीना भगत पर रंगदारी मांगने के आरोप को झूठा करार देते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्तारक्षयुक्त आवेदन में कहा है कि शिक्षिका कुमारी पूनम गांव के हीं राम नगीना भगत पर दो लाख रुपया रंगदारी की मांग एवं उनके परिवार को जान मारने की धमकी, स्कूल का पुराना ईंट, बालू एवं छड़ चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

ग्रामीणों ने आरोप को गलत बताते हुए कहा है कि राम नगीना भगत शिक्षिका पूनम देवी द्वारा पुराने स्कूल को तोड़वा कर नया बनाने का विभाग द्वारा आदेश हुआ था. उक्त पुराना स्कूल का छत और दीवार तोड़वाने का जिम्मा 27 हजार में शिक्षिका पूनम द्वारा दिया गया, जिससे राम नगीना भगत मिस्त्री और मजदूर रख कर दीवार तोड़वाया. इस एवज में शिक्षिका ने मात्र सात हजार रुपया दिया था, बांकी 20 हजार रुपया की मांग करने पर शिक्षिका टाल मटोल करने लगी. ग्रामीणों द्वारा पूनम देवी को स्कूल बनाने के लिए कहने पर बोली कि पुराना इस्टीमिट के पैसा से स्कूल बनान संभव नहीं है. आरोप है कि घाटा लगने की वह बात कहती है तथा इसी कारण स्कूल बनाने का कानूनी विवाद अपनायी है.

मजदूरों का बकाया 20 हजार पचाने की नीयत से शिक्षिका ने राम नगीना भगत पर रंगदारी व चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस अधिकारी द्वारा मामले की जांच में भी यह पाया गया कि पुराना स्कूल का ईंट, छड़ व खिड़की सुरक्षित स्कूल के पास रखा था. छत का टूटा हुआ बालू, गिट्टी का मलवा शिक्षिका कुमारी पूनम एवं स्कूल अध्यक्ष तथा ग्रामीणों की आपसी सहमति से गांव के सार्वजनिक स्थल जो ब्रह्मा स्थान, हनुमान मंदिर, कबीर मठ एवं महारानी मंदिर पर जाने का सरकारी सार्वजनिक रास्ता जो गड्ढा एवं कीचड़ नुमा रास्ता था, उसी पर ग्रामीणों द्वारा चंदा कर रख दिया गया. आवेदन की प्रतिलिपि डीएम, एसपी, एसडीपीओ सदर, इंस्पेक्टर, पुपरी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें