सीतामढ़ीः पूर्व जिला पार्षद सह वर्तमान सचिव अलाउद्दीन बिस्मिल के समर्थन में बुधवार को सैकड़ों लोगों ने सीतामढ़ी-पुपरी रोड गांव मेहसौल स्थित मदरसा रहमानिया चुनाव के विरोध में जाम कर दिया. हंगामा व आवागमन बाधित होने से आम लोगों को काफी परेशानी हुई. बताया जाता है कि मेहसौल गांव स्थित मदरसा रहमानिया में अध्यक्ष व सचिव पद के चुनाव को लेकर मंगलवार की शाम दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस झगड़े में युवा जद यू के जिलाध्यक्ष मो जुनैद समेत चार लोग घायल हो गये. सूचना मिलने ही सात थानों की पुलिस मेहसौल गांव पहुंची. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पूरे गांव में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया.
बुधवार को मदरसा रहमानिया में ग्रामीण अब्दुल्ला रहमान की अध्यक्षता में एक आमसभा हुई. इस दौरानअरमान अली को अध्यक्ष व मो जफर आलम को सचिव घोषित किया गया. जाम में शामिल ग्रामीणों का कहना था कि बिस्मिल का कार्यकाल बचा हुआ है. वह मदरसा के विकास के लिये अच्छा काम कर रहे हैं. कुछ लोग फंड की लालच में उन्हें जबरन नौ माह पहले ही हटा दिया गया. वहीं चुनाव कराने वालों का कहना था कि कार्यकाल समाप्त हो चुका है.
मदरसा के कार्यकारिणी का चुनाव मदरसा बोर्ड के आदेशानुसार वर्ष-2016 में होना है. चुनाव कराने की घोषणा वर्तमान कमेटी के द्वारा की जाती है, मगर मदरसा बोर्ड के आदेश की अवहेलना करते हुए गांव के मो जुनैद, मो अरमान, मो रहमतुल्लाह ने स्वयं चुनाव की घोषणा कर दी.
वर्तमान सचिव मो अलाउद्दीन बिस्मिल, मदरसा रहमानिया, मेहसौल
चुनाव परिणाम की सूचना मदरसा बोर्ड, पटना को दे दी गयी है. जनता की सहमति के बाद 27 नवंबर को चुनाव की तिथि निर्धारित की गयी थी. जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गयी थी.
अरमान अली, नव निर्वाचित अध्यक्ष मदरसा रहमानिया, मेहसौल