Advertisement
सुपारी व लहसुन जब्त तीन तस्कर गिरफ्तार
सद्भावना एक्सप्रेस में की गयी छापेमारी सीतामढ़ी : एसएसबी जवानों ने सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर स्थानीय स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 152 किलो नेपाली लहसुन व 74 किलो चाइना सुपारी जब्त किया है. उक्त सामग्री के साथ तीन कथित महिला तस्कर भी पकड़ी गयी. हालांकि एसएसबी के पूछताछ में […]
सद्भावना एक्सप्रेस में की गयी छापेमारी
सीतामढ़ी : एसएसबी जवानों ने सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर स्थानीय स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 152 किलो नेपाली लहसुन व 74 किलो चाइना सुपारी जब्त किया है. उक्त सामग्री के साथ तीन कथित महिला तस्कर भी पकड़ी गयी.
हालांकि एसएसबी के पूछताछ में तीनों महिलाओं ने उक्त सामान उसका होने से साफ तौर पर इनकार किया है. जीआरपी ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बैरगनिया से ही किया पीछा :
एसएसबी के वरीय अधिकारी को यह सूचना मिली कि तीन महिला तस्कर बड़ी मात्रा में लहसुन व सुपारी लेकर सद्भावना ट्रेन से सीतामढ़ी की ओर जा रही हैं. बैरगनिया स्टेशन पर रक्सौल की ओर से उक्त ट्रेन के आने के पूर्व ही एसएसबी के दर्जन भर जवान मौके पर पहुंच गये. ट्रेन के रुकते ही जवान एक-एक बोगी में तस्करी की सामग्री की खोज में लग गये. इसी बीच, ट्रेन खुल गयी.
जवान ट्रेन से उतरे नहीं और सुपारी व लहसुन की खोज में लगे रहे. तब तक सीतामढ़ी स्टेशन पर दो दर्जन से अधिक एसएसबी जवान पहुंच गये. कोशिश थी कि एक साथ ट्रेन की पूरी बोगी में छापेमारी की जाये.
तब तक बैरगनिया में ट्रेन में चढ़े जवानों ने तस्करी का लहसुन व सुपारी के साथ तीन महिलाओं को पकड़ लिया था. सामान के साथ तीनों को सीतामढ़ी स्टेशन पर उतारा गया. महिलाओं को जीआरपी के हवाले तो जब्त सामग्री को कस्टम के हवाले कर दिया गया है.
महिलाओं ने पुलिस को न तो अपना नाम बताया और न ही स्वीकार किया कि जब्त सामान उसका है. एसएसबी के उप सेनानायक बीके राय ने बताया कि तीन महिलाओं का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, तीनों महिलाओं ने एसएसबी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. हालांकि उप सेनानायक ने उक्त आरोप को निराधार बताया.
उधर, भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 20 वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार को रक्सौल से दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस(14007) की एक बोगी से तस्करी का सात क्विंटल चाइनीज लहसुन एवं 33 किलोग्राम सुपारी जब्त किया है. सहायक सेनानायक सचिन कुमार ने बताया कि बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से उक्त सामग्री बरामद कियागया है.
महिला तस्करों द्वारा तस्करी की उक्त सामग्री को दिल्ली समेत दूसरे शहर ले जाया रहा था. एसएसबी की उक्त कार्रवाई से अफरातफरी मच गयी. कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि तस्करी के उक्त सामान की बड़ी खेप उक्त ट्रेन में आनेवाली है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ की मिलीभगत से तस्करों का हौसला बुलंद है और उनके द्वारा बेखौफ होकर तस्करी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement