28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कैसे हुई मासूम की हत्या!

सीतामढ़ी/सुप्पी : सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के सुप्पी गांव निवासी सरोज दास के तीन वर्षीय पुत्र पवन की हत्या की गुत्थी मंगलवार को भी नहीं सुलझ सकी. परिजन को किसी पर शक नहीं है, लेकिन पुलिस मामले के तह तक जाकर अनुसंधान करने की बात कर रही है. सवाल है कि पिता मामले पर चुप […]

सीतामढ़ी/सुप्पी : सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के सुप्पी गांव निवासी सरोज दास के तीन वर्षीय पुत्र पवन की हत्या की गुत्थी मंगलवार को भी नहीं सुलझ सकी. परिजन को किसी पर शक नहीं है, लेकिन पुलिस मामले के तह तक जाकर अनुसंधान करने की बात कर

रही है.
सवाल है कि पिता मामले पर चुप क्यों हैं? बिना किसी विवाद के कोई मासूम को क्यों मारेगा? यह सवाल भी ग्रामीणों के बीच चर्चा बना हुआ है. मृतक पवन का शव बोकठा गोट के एक बांसबारी से बरामद किया गया था. गांव के कुछ बच्चे पास के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे, इसी बीच उनकी गेंद उक्त बांसबारी में चला गया.
बच्चे गेंद के लिए जब वहां गये तो उक्त मासूम का शव देख कर हतप्रभ रहे गये. ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. तब तक गांव में यह चर्चा हो चुकी थी कि सरोज दास के तीन वर्षीय पुत्र को अपराधियों ने अगवा कर लिया है. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पवन के रूप में शव की पहचान की.
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
शव के चेहरे पर कुछ जले का निशान भी पाया गया और नाक से खून भी निकल रहा था, ऐसे में यह अंदाज लगाना मुश्किल है कि आखिर पवन की हत्या कैसे हुई. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिस प्रकार से पवन को अगवा करने के बाद हत्या की गयी है, उससे यह तो पता चलता है कि परिणाम जानी दुश्मनी का है. लेकिन सवाल है कि घटना को किसने अंजाम दिया और क्यों दिया? पति-पत्नी के बीच के विवाद में तो मासूम की बली नहीं ली गयी है? यह सवाल भी तैर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें