बीएओ के खिलाफ डीएओ नहीं सौंप रहे जांच प्रतिवेदन फोटो नंबर-24, बैठक में जिप अध्यक्ष व अन्य. जिप अध्यक्ष की समीक्षात्मक बैठक में उठा मामलासीतामढ़ी. जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने अध्यक्ष प्रकोष्ठ में कृषि विभाग के पदाधिकारी व आत्मा के सहायक निदेशक देवनारायण साहू के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में कहा गया कि डीएओ को रुन्नीसैदपुर बीएओ के खिलाफ चार माह पूर्व जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया था, जिसका प्रतिवेदन अभी तक जिप कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. स्थानीय प्रखंड के गुरदह गौस नगर पंचायत के हरिकिशोर राय आदि ने बीएओ के खिलाफ कुछ लोगों को पांच पंचायतों में ही राशि वितरण कराने का आरोप लगाया था. कहा गया था कि स्थानीय उपप्रमुख पति व परिवार को 75 हजार रुपये का लाभ पहुंचाया गया था. तब डीएम बैठक में भाग लेने पटना गये हुए थे. सहायक कृषि पदाधिकारी नरेंद्र लाल दास ने कहा था कि डीएओ से संपर्क कर अविलंब किये गये जांच से अवगत करायेंगे. मौके पर विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाइ योजना को 11 प्रखंडों में चलाने का निर्णय लिया गया. केंद्र सरकार से परियोजना प्रतिवेदन मांगा गया है. निजी तालाब का निर्माण कराने पर जोर दिया गया, जिसमें 90 प्रतिशत लागत भारत सरकार द्वारा दिया जायेगा. पुराने तालाबों का जीर्णोंद्वार आदि पर विचार विमर्श किया गया.गोबर गैस योजनाबताया गया कि गोबर गैस योजना के तहत एक हजार लीटर पानी टंकी को गोबर से भरकर तीन दिनों तक छोड़ने के बाद उससे गोबर गैस उत्पादन करने के लिए कुल लागत 40 हजार है, जिसमें 28 हजार रुपये की सब्सिडी भारत सरकार देगी. इस गैस को आठ घंटे तक उपयोग किया जा सकेगा. आत्मा के सहायक परियोजना निदेशक श्री साहू ने मशरुम की खेती पर चर्चा करते हुए क हा कि मशरुम की खेती के लिए करीब 150 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है. और भी महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. आगामी 24 दिसंबर महिंदवाड़ा बाजार पर कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों व वैज्ञानिकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. जो भी महिला या पुरुष इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, उनको मशरुम की खेती की पूरी जानकारी दी जाएगी. बताया कि जिले में रीगा प्रखंड के रेवासी, मेजरगंज में डुमरी आदि गांवों में मशरुम की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है.
बीएओ के खिलाफ डीएओ नहीं सौंप रहे जांच प्रतिवेदन
बीएओ के खिलाफ डीएओ नहीं सौंप रहे जांच प्रतिवेदन फोटो नंबर-24, बैठक में जिप अध्यक्ष व अन्य. जिप अध्यक्ष की समीक्षात्मक बैठक में उठा मामलासीतामढ़ी. जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने अध्यक्ष प्रकोष्ठ में कृषि विभाग के पदाधिकारी व आत्मा के सहायक निदेशक देवनारायण साहू के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में कहा गया कि डीएओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement