मधेशियाें को मिले हक : डॉ शर्मा सीतामढ़ी : भारत तिब्बत मैत्री संघ के तत्वावधान में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर ‘हिमालय की रक्षा और भारत की सुरक्षा’ विषयक परिचर्चा हुई. नगर स्थित लोहिया आश्रम में परिचर्चा को संबोधित करते हुए गांधी शांति प्रतिष्ठान के डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा ने कहा कि समय की यह मांग है कि भारत सरकार देश की रक्षा के लिए हिमालयन देशों को चीनी चालों को मुक्त करें. तिब्बत की आजादी के साथ साथ नेपाल के मधेशियों को उसका वाजिब हक दिलाने के लिए चीन और नेपाल सरकार पर दबाव डाले. समाजसेवी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हिमालय की रक्षा किये बगैर भारत को कभी सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है. सदियों से हिमालय भारत का रक्षक रहा है, परंतु आज हिमालय के नीचे या ऊपर बसे देशों में भारत विरोधी अभियान को चीन द्वारा हवा दिया जा रहा है, जो देश की रक्षा के लिए खतरा है. अध्यक्षीय संबोधन में संघ के सचिव रितेश कुमार गुड्डु ने कहा कि चीनी शासन द्वारा तिब्बत में बड़े पैमाने पर तिब्बती लोगों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई किया जा रहा है. जबकि नेपाली शासन द्वारा मधेशी लोगों पर हक मांगने के कारण गोली मारा जा रहा है. परिचर्चा में भाई रघुनाथ, ईश्वर चंद्र मिश्र, डॉ रामा शंकर प्रसाद, रामशंकर शास्त्री, डॉ शिश रंजन, भूषण कुमार, सुधीर कुमार द्विवेदी, संतोष कुमार झा, बबलू कुमार, प्रो रामप्रवेश सिंह, रमेश पासवान समेत दर्जनों लोगों ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
मधेशियों को मिले हक : डॉ शर्मा
मधेशियाें को मिले हक : डॉ शर्मा सीतामढ़ी : भारत तिब्बत मैत्री संघ के तत्वावधान में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर ‘हिमालय की रक्षा और भारत की सुरक्षा’ विषयक परिचर्चा हुई. नगर स्थित लोहिया आश्रम में परिचर्चा को संबोधित करते हुए गांधी शांति प्रतिष्ठान के डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा ने कहा कि समय की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement