19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंचित गांवों का होगा विकास : विधायक

वंचित गांवों का होगा विकास : विधायक फोटो. एसई- 2 मंचासीन विधायक व अन्य. शिवहर. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में बुधवार को नवनिर्वाचित विधायक मो. सरफुद्दीन के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विकास से वंचित सुदूर गांवों को विकास की […]

वंचित गांवों का होगा विकास : विधायक फोटो. एसई- 2 मंचासीन विधायक व अन्य. शिवहर. स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में बुधवार को नवनिर्वाचित विधायक मो. सरफुद्दीन के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विकास से वंचित सुदूर गांवों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जात की राजनीति करते हैं लेकिन वे जमात की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि कई योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे. जिले में विकास को गति मिलेगी. मौके पर जदयू के वरीय नेता हरिद्वार राय पटेल ने कहा कि जिले में डिग्री कॉलेज व अस्पताल का उदघाटन शीघ्र होगा. इधर जदयू महासचिव विजय विकास ने जीत दर्ज कराने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया. वही राजद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू ने विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित विधायक के कार्यकाल में विकास को गति मिलेगी. मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांवों में विकास होगा. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय, शंभु मांझी, रामनाथ पटेल, कांगेस नेता ध्रुवकांत सिंह, मुकेश सिंह , बबलू खां, राजेंद्र यादव, मुखिया नीरज कुमार उर्फ पप्पू सिंह, रामइकवाल राय क्रांति, सुषमा सिंहा, अफताब आलम समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें