बिना पुस्तक के पढ़ रहे बच्चे फोटो नंबर-6, कार्यालय में रखी किताबें. बोखरा. प्रखंड के मध्य विद्यालय उखरा के अधिकांश बच्चों को अब तक विभाग से किताबें नहीं मिल सकी हैं. जबकि यह सत्र समाप्त होने को है, जबकि विभाग की ओर से किताबें भेजी गयी हैं. दो प्रधान शिक्षकों के बीच उत्पन्न विवाद के चलते तीन कक्षाओं के बच्चों का पठन-पाठन पूरी तरह ठप है. क्योंकि न तो स्कूल से किताब मिला है और न ही उक्त किताबें बाजार में मिलती है. बच्चे आते तो जरूर हैं, लेकिन बिना पढ़ाई किये एमडीएम खाकर लौट जाते हैं. बीइओ के समक्ष खुलासाबीइओ रामवृक्ष सिंह व बीआरसीसी पंकज किशोर मंगलवार को मध्य विद्यालय उखरा में दो शिक्षकों के बीच उत्पन्न विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे थे. उन दोनों की मौजूदगी में वर्ग 7 की चांदनी कुमारी, ममता कुमारी व वर्ग 8 की फुल कुमारी ने बताया कि अब तक किताबें नहीं मिल सकी हैं. पढ़ाई की खानापूर्ति करनी पड़ रही है. वही कक्षा 5 के भी बच्चे को अब तक किताबें नहीं मिलने की बात कहते हुए शोर-शराबा करने लगे. प्रधान शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि कार्यालय में किताब रखा हुआ है. उक्त कमरे में ताला लगा हुआ है. बीइओ ने बताया कि दोनों प्रधान के बीच उत्पन्न विवाद को सुलझा लिया गया है. बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण शीघ्र कराया जायेगा. बताया जाता है कि तत्कालीन प्रधान शिक्षक भाग्यनारायण ठाकुर के सेवानिवृत्त होने के बाद एक शिक्षक को प्रभार सौंप दिये थे. बाद में बीइओ द्वारा दूसरे शिक्षक पंकज कुमार को प्रधान का प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया था. इसी दौरान से दोनों शिक्षकों के बीच प्रधान के पद को लेकर विवाद शुरू हो गया. करीब 8-10 माह के बाद यह विवाद सुलझा है.
BREAKING NEWS
बिना पुस्तक के पढ़ रहे बच्चे
बिना पुस्तक के पढ़ रहे बच्चे फोटो नंबर-6, कार्यालय में रखी किताबें. बोखरा. प्रखंड के मध्य विद्यालय उखरा के अधिकांश बच्चों को अब तक विभाग से किताबें नहीं मिल सकी हैं. जबकि यह सत्र समाप्त होने को है, जबकि विभाग की ओर से किताबें भेजी गयी हैं. दो प्रधान शिक्षकों के बीच उत्पन्न विवाद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement