सीतामढ़ीः जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित निखिल श्यामा डीएमवी स्कूल में शरिवार को मॉर्निग एसेंबली के समय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 29 छात्र- छात्रओं को लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया.
श्री सिंह ने कहा कि बच्चे को आगे चल कर हवा व पानी की तरह निश्छल बनने का संकल्प लेना चाहिए, जिसमें किसी तरह की जाति, धर्म व द्वैष की भावना नहीं होती है. हवा व पानी अपनी शीतलता व बूंद को समान रूप से सबों के लिए प्रस्तुत करती है. साथ ही चाचा नेहरू के देश प्रेम व कृतित्व पर संक्षेप में चर्चा करते हुए कहा कि उनके द्वारा बताये गये मार्ग को आत्मसात करने की जरूरत है.
मौके पर स्कूल के प्राचार्य अनंत सहाय ने बताया कि 14 नवंबर को बाल दिवस के अवर पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. विषय था देश के प्रथम प्रधानमंत्री व चाचा नेहरू के नाम से प्रसिद्ध पंडित जवाहर लाल नेहरू के देशप्रेम व व्यक्तित्व पर भाषण कराना. कार्यक्रम के बाद बच्चों को बताया गया था कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालें बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर अतिथि समेत पीटी शिक्षक राजकरण व अन्य सभी शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.