19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास से मनेगी रविदास जयंती

हर्षोल्लास से मनेगी रविदास जयंती सीतामढ़ी : जिला रविदास महासभा की बैठक रविवार को नगर के गांधी मैदान में हरदेव बैठा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने कहा कि इस बार संत रविदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. 28 फरवरी 2016 को नगर के […]

हर्षोल्लास से मनेगी रविदास जयंती सीतामढ़ी : जिला रविदास महासभा की बैठक रविवार को नगर के गांधी मैदान में हरदेव बैठा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने कहा कि इस बार संत रविदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. 28 फरवरी 2016 को नगर के गांधी मैदान में जयंती समारोह का आयोजन करने का प्रस्ताव है. इसकी तैयारी को लेकर 27 दिसंबर, 24 जनवरी 2016 एवं 14 फरवरी 2016 को बैठक होगी. आयोजन की तैयारी को लेकर गांव स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक इसका प्रचार प्रसार किया जायेगा. इसको लेकर अगले माह समिति का गठन होगा. बैठक में महासभा के संयुक्त सचिव किशोरी राम एवं वरीय पदाधिकारी सहदेव राम के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर जीवनाथ साफी, हरिनारायण पासवान, महेंद्र राम, राम रतन पासवान, मंजू देवी, चंद्रदेव मंडल, कमल किशोर राम, हरि दयाल राम, भविक्षण पासवान, राजेंद्र राम, बदरी राम, राजेश्वर राम, अरविंद कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें