सुरसंड : थाना क्षेत्र के भिठामोड़ चौक पर रविवार की रात चोरों ने दो दुकानों का एस्बेस्टस तोड़ कर हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर अवर निरीक्षक जलधर पासवान ने सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया. रंजीत कुमार ठाकुर के मोबाइल दुकान से पांच मोबाइल, हार्ड डिस्क, मेमोरी व नगद दो हजार समेत 20 हजार की चोरी कर ली.
इधर, फेकू साह के किराना दुकान में पांच व दो लीटर के 8-8 तेल का डब्बा व नगद 15 सौ की चोरी कर ली. साथ ही अमित चावल दुकान, रणजीत बरतन दुकान व रमन मसाला दुकान में भी छत को क्षतिग्रस्त कर चोरी कर प्रयास किया, किंतु कतिपय कारणों से सफलता नही मिली. फेकू साह ने बताया कि 8 माह पूर्व भी उसके दुकान से 5 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली थी.