उत्प्रेषण परीक्षा 10 से 17 दिसंबर तक
सीतामढ़ी : ठाकुर, जुगल किशोर सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ सविता कुमारी की अध्यक्षता में शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक शनिवार को हुई. जिसमें सत्र-2014-16 के सभी संकायों के छात्र-छात्राओं की उत्प्रेषण परीक्षा आगामी 10 से 17 दिसंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसमें सभी संबद्ध छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य बतायी गयी. अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा प्रपत्र से वंचित रहेंगे.