31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32वीं क्रॉस कंट्री ट्रॉफी का अनावरण

सीतामढ़ीः 23 वीं ओपेन बिहार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप को लेकर बुधवार को एसपी पंकज सिन्हा ने ट्रॉफी का अनावरण किया. उन्होंने ट्रॉफी का अनावरण करने के बाद कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है. स्वच्छ प्रतिस्पर्धा से खिलाड़ियों को जागरूक होने का अवसर प्रदान होता है. उनका मनोबल बढ़ता है. चैंपियनशिप में […]

सीतामढ़ीः 23 वीं ओपेन बिहार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप को लेकर बुधवार को एसपी पंकज सिन्हा ने ट्रॉफी का अनावरण किया. उन्होंने ट्रॉफी का अनावरण करने के बाद कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है. स्वच्छ प्रतिस्पर्धा से खिलाड़ियों को जागरूक होने का अवसर प्रदान होता है. उनका मनोबल बढ़ता है.

चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आने वाले बिहार के सभी खिलाड़ियों को एसपी श्री सिन्हा ने बतौर अधिकारी अपनी शुभकामना दी. मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद ने बताया कि 17 नवंबर से होने वाले खेल का आगाज महात्मा बुद्ध बीएड कॉलेज ध्रुवनगर सोनबरसा रोड में सुबह सात बजे से आरंभ होगा. यह प्रतियोगिता पुरुष आयु में 12 किमी, 20 वर्ष के अंदर बालक वर्ग में आठ किमी, 18 वर्ष के अंदर बालक वर्ग में छह किमी, 16 वर्ष के अंदर बालक वर्ग में तीन किमी, महिला वर्ग में आठ किमी, बालिका वर्ग में 20 वर्ष के अंदर छह किमी, 18 वर्ष के अंदर बालिका वर्ग में चार किमी व 16 वर्ष के अंदर बालिका वर्ग में तीन किमी दूरी में दौड़ने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे.

बताया कि, प्रतियोगिता में बिहार के सभी 38 जिले के तकरीबन 900 प्रतिभागी के भाग लेने की संभावना है. पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग में इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आवासन, भोजन, साफ -सफाई, वाहन व मार्शल समेत कई कमेटी का निर्माण किया गया है. इस प्रतियोगिता में संयुक्त सचिव कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान कामेश्वर गुप्ता को ओवर ऑल प्रतियोगिता का इंचार्ज बनाया गया है. जो सभी कमेटियों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे. अनावरण के मौके पर हेलेंस स्कूल के उप प्राचार्य गणोश कुमार झा, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के चेयरमैन अतुल कुमार, सीआरपीएस के सहायक सेनानायक अमित कुमार झा, संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें