सीतामढ़ी : औद्योगिक परिक्षेत्र स्थित एसएसबी की 51 वीं वाहिनी के कार्यालय परिसर में संविधान दिवस मनाया गया. मौके पर द्वितीय सेनानायक मुन्ना सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे. श्री सिंह ने जवानों को संविधान की प्रस्तावना से अवगत कराने के साथ हीं संविधान के बारे में जानकारी दी.
द्वितीय सेनानायक ने जवानों को हर लोगों के प्रति सद्भावना का विचार रखने व प्रेम पूर्वक बात करने की नसीहत दी. राष्ट्र गान के साथ संविधान दिवस व सामूहिक सद्भावना सप्ताह कार्यक्रम का समापन हुआ.