27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप कर्मी को गोली मार कर 12 लाख की लूट

पंप कर्मी को गोली मार कर 12 लाख की लूट फोटो नंबर-35, नर्सिंग होम में इलाजरत जख्मी संजयएनएच-77 पर दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम दो बाइक पर चार नकाबपोश अपराधियों की करतूत पूर्व सांसद सीताराम यादव के पंप पर कार्यरत हैं घायल कर्मीभागने पर खदेड़ कर अपराधियों ने मारी गोलीलूट की मोटरसाइकिल खेत से बरामद […]

पंप कर्मी को गोली मार कर 12 लाख की लूट फोटो नंबर-35, नर्सिंग होम में इलाजरत जख्मी संजयएनएच-77 पर दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम दो बाइक पर चार नकाबपोश अपराधियों की करतूत पूर्व सांसद सीताराम यादव के पंप पर कार्यरत हैं घायल कर्मीभागने पर खदेड़ कर अपराधियों ने मारी गोलीलूट की मोटरसाइकिल खेत से बरामद सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के बाजीतपुर-जगदीशपुर पुल के समीप एनएच 77 पर सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पूर्व सांसद सीताराम यादव के पेट्रोल पंप के कर्मी को गोली मार कर 12 लाख रुपये लूट लिये. वही कर्मी की हीरो पैशन प्रो बाइक(बीआर 30एल 4111) भी लूट ली. हालांकि लूट की मोटरसाइकिल को रसलपुर गांव स्थित एक खेत से लावारिस अवस्था में पुलिस ने बरामद कर लिया है. कर्मी संजय राय (30) मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना अंतर्गत रामपुर हरी गांव का रहनेवाला है. गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है. संजय पूर्व सांसद के लगमा एनएच स्थित मेसर्स कृष्णा पेट्रोलियम में कर्मी हैं. वह दिन के 11.30 बजे बाइक की डिक्की में 12 लाख कैश रख कर उसे जमा करने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की डुमरा शाखा जा रहा था. इसी बीच सफेद रंग की टीवीएस अपाचे बाइक व एक अन्य बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधी पीछा करते हुए पुल के पास पहुंचने पर ओवरटेक कर रोक दिया. अपराधियों से घिरा संजय बाइक छोड़ कर भागने लगा. इसी क्रम में एक अपराधी के कहने पर दूसरे ने उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद भी संजय जान बचाने के लिए खेत होकर भागता रहा. मौका पाकर सभी अपराधी उसकी बाइक लेकर डुमरा की ओर निकल गये. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी राजीव रंजन, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, अनि राजेंद्र साह, सअनि राम बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर अपराधियों के भागने की दिशा की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू किया. प्रभारी एसपी सह शिवहर एसपी अश्विनी कुमार भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उधर डुमरा थाने की पुलिस एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि होश में आने के बाद जख्मी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें