बॉर्डर पर बीफ के साथ दो कारोबारी धराये फोटो नंबर-15, पकड़े गये दोनों कारोबारी.एक कारोबारी चिलरा का तो, दूसरा नेपाल के मलंगवा का बीफ के साथ दोनों कारोबारी बाइक से जा रहे थे नेपालबॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने जांच के दौरान दोनों को पकड़ासीतामढ़ी/सोनबरसा. भारत-नेपाल सीमा पर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर चेक पोस्ट के समीप से सोमवार की सुबह करीब 7.30 बजे एसएसबी जवानों ने बीफ के साथ दो कारोबारी को दबोचा है. कारोबारी बीफ लेकर बाइक से नेपाल जा रहे थे. एक की पहचान थाना क्षेत्र के चिलरा गांव निवासी मो राजा बैठा के 18 वर्षीय पुत्र अजीत बैठा तो दूसरे की पहचान नेपाल के सरलाही जिला के मलंगमवा वार्ड नंबर नौ निवासी मो असगर के पुत्र कलीम के रूप में की गयी है. फतहपुर में कारोबारपूछताछ के दौरान कारोबारियों ने बताया कि फतहपुर में ही बीफ तैयार किया जाता है और बिक्री की जाती है. पिलर नंबर-326 के समीप एसएसबी के आरक्षी नगमाइ कमाइ व चंद्रशेखर तैनात थे. इस बीच उक्त दोनों युवक बाइक से नेपाल की ओर जा रहे थे. एसएसबी को देखते ही युवक घबरा गये. शक के आधार पर बाइक की डिक्की की जांच की गयी तो उसमें थैली में बीफ पाया गया. बाइक नंबर-बीआर30पी-2695 को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. दोनों युवक भी थाना में बंद हैं. मामले की पुष्टि करते हुए रमनगरा बीओपी के कंपनी कमांडर पीएस जीतीन सिंह ने बताया कि युवकों से बीफ की बिक्री से संबंधित कागजात की मांग की गयी, जो नहीं मिला.
BREAKING NEWS
बॉर्डर पर बीफ के साथ दो कारोबारी धराये
बॉर्डर पर बीफ के साथ दो कारोबारी धराये फोटो नंबर-15, पकड़े गये दोनों कारोबारी.एक कारोबारी चिलरा का तो, दूसरा नेपाल के मलंगवा का बीफ के साथ दोनों कारोबारी बाइक से जा रहे थे नेपालबॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने जांच के दौरान दोनों को पकड़ासीतामढ़ी/सोनबरसा. भारत-नेपाल सीमा पर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर चेक पोस्ट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement