परिहार बीडीओ से स्पष्टीकरण रोक के बावजूद मतदान करायाबीडीओ पर हो सकती है कार्रवाई नरंगा दक्षिणी पैक्स के चुनाव का मामला सीतामढ़ी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन के स्तर से रोक के बावजूद परिहार बीडीओ निरंजन कुमार द्वारा नरंगा दक्षिणी पैक्स के चुनाव के लिए वोटिंग करायी गयी थी. इसे डीएम ने गंभीरता से लिया है और बीडीओ से पूछा है कि रोक के बावजूद किस परिस्थिति में मतदान कराया गया था. कार्रवाई की चेतावनी डीएम ने बीडीओ श्री कुमार को कार्रवाई की चेतावनी दी है. इस आशय के पत्र में बीडीओ से पूछा गया है कि आदेश की अवहेलना को लेकर क्यों नहीं उनके खिलाफ प्रपत्र ‘क’ में आरोप गठित कर कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा जाये. बता दें कि डीएम के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव पर रोक लगा दिया था. इस प्रकरण में मुख्य रूप से दो ही किरदार हैं. एक बीडीओ निरंजन कुमार तो दूसरे डीसीओ वीरेंद्र कुमार. सूत्रों ने बताया कि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि उक्त पैक्स की मतदाता सूची में गड़बड़ी के लिए दोनों में से कौन अधिकारी दोषी है अथवा कोई एक जिम्मेदार है. क्या है यह मामला नरंगा दक्षिणी पैक्स के चुनाव के लिए मतदाता सूची बनायी गयी थी. वहां के वोटर नयी मतदाता सूची के आधार पर वोटिंग कराने की बात कह रहे थे तो बीडीओ पुरानी सूची के आधार पर. नयी सूची में 1157 तो पुरानी सूची में 686 वोटर हैं. 17 अगस्त 15 की रात कुछ वोटरों ने डीएम से शिकायत की कि बीडीओ निरंजन कुमार पुरानी मतदाता सूची पर ही मतदान कराने पर अड़े हुए हैं. इस पर डीएम ने रात में ही बीडीओ से पूछताछ की थी. कारण कि अगले दिन 18 अगस्त को मतदान होना था. बीडीओ ने डीएम को बताया था कि पुरानी सूची में 686 वोटर है. इस सूची पर डीसीओ का भी हस्ताक्षर है, जबकि नयी सूची में 1157 वोटर हैं और इस सूची पर किसी का हस्ताक्षर नहीं है. इस पर डीएम ने बीडीओ को नयी व पुरानी सूची को लेकर उत्पन्न विरोधाभास को दूर करने के बाद ही मतदान कराने का आदेश दिया था. समस्या का समाधान किये बगैर बीडीओ द्वारा वोटिंग शुरू करा दी गयी थी. बनी थी जांच टीम 18 अगस्त को पुरानी सूची पर ही वोटिंग कराने को ले वोटरों ने पुन: डीएम से शिकायत की. पूछे जाने पर डीसीओ ने डीएम को बताया था कि नयी सूची वैध है और इसी के आधार पर चुनाव कराना उचित होगा. डीएम ने माना था कि चुनाव में पारदर्शिता का अभाव रहा. मामले की जांच के लिए एडीएम विभागीय जांच हरिशंकर राम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी थी. टीम को एक दिन में ही जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था. टीम को यह बताने को कहा गया था कि किन-किन अधिकारियों के स्तर से शिथिलता बरती गयी है. कार्रवाई के लिए स्पष्ट मंतव्य के साथ रिपोर्ट मांगी गयी थी. 480 का हुआ था मतदान पुरानी सूची के आधार पर वोटिंग में 480 वोटरों ने मतदान किया था, जिसमें 370 पुरुष व 110 महिला शामिल थी. मतदान के दिन ही डीएम की रिपोर्ट पर राज्य निर्वाचन आयोग ने नरंगा दक्षिणी पंचायत का चुनाव स्थगित कर दिया था. बता दें कि कतिपय कारणों से उक्त चुनाव से वहां के बीसीओ को अलग रखा गया था. क्या कहते हैं डीएम डीएम राजीव रौशन ने बताया कि उनकी रोक के बाद भी बीडीओ द्वारा मतदान कराया गया था. इसे ले स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने पर बीडीओ के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित कर सरकार को भेजी जायेगी.
BREAKING NEWS
परिहार बीडीओ से स्पष्टीकरण
परिहार बीडीओ से स्पष्टीकरण रोक के बावजूद मतदान करायाबीडीओ पर हो सकती है कार्रवाई नरंगा दक्षिणी पैक्स के चुनाव का मामला सीतामढ़ी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन के स्तर से रोक के बावजूद परिहार बीडीओ निरंजन कुमार द्वारा नरंगा दक्षिणी पैक्स के चुनाव के लिए वोटिंग करायी गयी थी. इसे डीएम ने गंभीरता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement