28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुगतान के बाद ही खुलेगा चीनी मिल : किसान नेता

भुगतान के बाद ही खुलेगा चीनी मिल : किसान नेता रीगा. स्थानीय किसान भवन में बुधवार को मोरचा अध्यक्ष राम कैलाश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें चीनी मिल प्रबंधन द्वारा छठ पर्व के अवसर पर भी बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किये जाने पर दु:ख व्यक्त किया गया. मौके पर मोरचा […]

भुगतान के बाद ही खुलेगा चीनी मिल : किसान नेता रीगा. स्थानीय किसान भवन में बुधवार को मोरचा अध्यक्ष राम कैलाश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें चीनी मिल प्रबंधन द्वारा छठ पर्व के अवसर पर भी बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किये जाने पर दु:ख व्यक्त किया गया. मौके पर मोरचा के संस्थापक डा आनंद किशोर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से सूबे में चीनी मिल मालिकों को 203 करोड़ रुपये ब्याज मुक्त ऋण के रूप में बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए दिया गया, जिसमें रीगा चीनी मिल को भी 17 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ, पर किसानों को भुगतान नहीं मिल सका. मिल प्रबंधन की ओर से किसानों को बताया गया कि संबंधित किसानों को एक-एक गाड़ी गन्ने के मूल्य का भुगतान किया जायेगा, पर जब किसान बैंक में पैसे की निकासी के लिए गये, पर उनके खाता में कोई राशि नहीं आयी थी. उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा. किसान नेता रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आगामी रबी की खेती किसान कैसे करेंगे, यह चिंता का विषय है. किसान विजय सिंह ने बताया कि भुगतान की ऐसी स्थिति को देख किसान गन्ना की खेती छोड़ रहे हैं. मिल पर 60 करोड़ बकाया मौके पर किसान नेताओं ने मिल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अब तक 40 हजार किसानों का करीब 60 करोड़ रुपये मिल पर बकाया है. राशि भुगतान के बाद ही आगामी सत्र के लिए चीनी मिल को चालू करने दिया जायेगा. मौके पर पारसनाथ सिंह, मोहन राम, रामजन्म गिरी, त्रिपुरारी बैठा, कौशल किशोर सिंह, शंकर मंडल, कुलदीप यादव व सर्वजीत यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें