पटरी पर नहीं लौटी प्रखंडों की व्यवस्था प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव के संपन्न हुए कई दिन बित गये, पर प्रखंडों की व्यवस्था अब भी पटरी पर नहीं लौटी है. शनिवार को प्रभात खबर ने पांच प्रखंडों का जायजा लिया. इस दौरान सामने आया कि अधिकांश अधिकारी व कर्मी कार्यालय से नदारद थे. हद तो यह कि कई प्रखंड मुख्यालयों में विभिन्न कार्यालयों में सुबह 11 बजे तक ताला लटका था. समय पर नहीं आते प्रखंड स्तर के अधिकांश अधिकारी व कर्मी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाते हैं. इसमें कोई दो मत नहीं है. इसके पीछे कारण यह है कि डीएम का आदेश प्रखंडों के अधिकारी नहीं मानते हैं तो इन अधिकारियों का आदेश उनके कर्मी. डीएम द्वारा बार-बार प्रखंडों के अधिकारियों को मुख्यालय में डेरा डालने का निर्देश दिया जाता रहा है. बावजूद कई प्रखंडों के दर्जनों अधिकारी मुख्यालय से बाहर डेरा रखे हुए हैं. यही कारण है कि अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाते हैं और उनका अनुसरण कर कर्मी समय पर नहीं आते हैं. बैरंग लौट जाते हैं लोग अधिकारी व संबंधित कर्मियों के निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने के चलते विभिन्न कामों से कार्यालय आने वाले लोग अधिकारी व कर्मी का इंतजार कर बैरंग लौट जाते हैं. यह समस्या वर्षों से बरकरार है. इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को भी है कि प्रखंडों में अधिकांश अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं जाते हैं. बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बता दें कि कई प्रखंडों में अधिकारियों के लिए आवास नहीं होने के चलते वे सीतामढ़ी व डुमरा में डेरा लेकर रहते हैं और यहीं से कार्यालय आते-जाते हैं.
BREAKING NEWS
पटरी पर नहीं लौटी प्रखंडों की व्यवस्था
पटरी पर नहीं लौटी प्रखंडों की व्यवस्था प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव के संपन्न हुए कई दिन बित गये, पर प्रखंडों की व्यवस्था अब भी पटरी पर नहीं लौटी है. शनिवार को प्रभात खबर ने पांच प्रखंडों का जायजा लिया. इस दौरान सामने आया कि अधिकांश अधिकारी व कर्मी कार्यालय से नदारद थे. हद तो यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement