31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की रंगोली में दिखी संस्कृति की झलक

सीतामढ़ी : दीवाली के अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगोली के माध्यम से अपनी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की. हर रंगोली में अपनी संस्कृति की झलक दिख रही थी. बेहतर रंगोली बनाने वाले बच्चे पुरस्कृत भी किये गये. वर्ग सात के बच्चे प्रथमडीपीएस लगमा के बच्चों ने भी रंगोली बनायी. वर्ग सात के बच्चों ने […]

सीतामढ़ी : दीवाली के अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगोली के माध्यम से अपनी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की. हर रंगोली में अपनी संस्कृति की झलक दिख रही थी. बेहतर रंगोली बनाने वाले बच्चे पुरस्कृत भी किये गये. वर्ग सात के बच्चे प्रथमडीपीएस लगमा के बच्चों ने भी रंगोली बनायी. वर्ग सात के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

स्कूल के निदेशक तारीक अली खान ने बच्चों को रंगों की अहमियत बताते हुए कहा कि ये रंग ही हमारी सोच को दर्शाता है. हर रंग का कुछ न कुछ संदेश होता है. रंगोली में कक्षा सात व नौ की छात्रा शौर्या, रौशनी, आन्या, अमिषा, इर्शिका, अदिति, रिमझिम व मानसी समेत अन्य ने भाग लिया. रंगोली व घरौंदा प्रतियोगितासेक्रेड हर्ट स्कूल, डुमरा में बच्चों के बीच रंगोली व घरौंदा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

रंगोली में ग्रुप डी ने प्रथम स्थान, तो ग्रुप बी द्वितीय एवं ग्रुप सी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. घरौंदा प्रतियोगिता में ग्रुप ए ने प्रथम, तो ग्रुप ई द्वितीय एवं ग्रुप बी व सी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडल में बरखा रानी, प्राचार्य मैरी अनराज, शिखा व रेणुका शामिल थी. बरखा रानी ने बच्चों को पुरस्कृत किया. प्राचार्या के धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ.

मौके पर शिक्षक एसएन झा, मीना देवी, प्रांता, सूरज वर्मा, नवल किशोर, एके झा, सतीश कुमार, मुकुल शर्मा व शिवेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे. बनायी मनमोहन रंगोलीशहर के प्रतापनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने मंगलवार को मनमोहक रंगोली बनायी. प्रधानाचार्य श्रवण कुमार झा ने बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ ही हौंसला आफजाई की.

दीवाली का महत्व बतायाआचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल, डुमरा में रंगोली प्रतियोगिता के बाद प्रबंधकीय न्यासी डॉ कुमार अरुणोदय ने बच्चों को दीवाली के महत्व से अवगत कराया. साथ ही बच्चों से सद्भाव बनाये रख दीवाली मनाने की अपील की. मौके पर दिग्विजय नारायण, प्राचार्य, उप प्राचार्य व शिक्षक मौजूद थे. पुरस्कृत किये गये बच्चेध्रुवासा पब्लिक स्कूल, कमलदह में बच्चों को समूह में बांट कर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बाद में बच्चों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. निर्णायक मंडल में अंकिता, प्राचार्य रमेश कुमार, उप प्राचार्य प्रदीप त्रिपाठी व निदेशक मुन्ना कुमार शामिल थे. मौके पर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, अंकिता, अनामिका, श्वेता, गौरी व शिल्पी भी मौजूद थी. समूह में बांट कर प्रतियोगिताडीएवी पब्लिक स्कूल, राघोपुर बखरी में रंगोली, कार्ड व दीया निर्माण प्रतियोगिता हुई. जिसमें 115 बच्चे शामिल हुए. बच्चों को 25 समूहों में बांटा गया था.

समूह संख्या एक, पांच व पंद्रह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहा. सफल प्रतिभागियों में नेहा, तनिषा, मेघा, प्राची, पिंकी, प्रियंका, काजल, अमन, शाहील, साक्षी, तनु, नमन, नितेश, पायल, मौसम, जय व विकास शामिल थे. मौके पर निदेशक श्रुति रंजन सिंह, शिक्षक मनीष कुमार, अनु कपूर, दीक्षा रानी, रौशनी कुमारी, अमित कुमार व मनोहर कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

प्राचार्या ने किया पुरस्कृतशहर के रिंग बांध स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में रंगोली व कार्ड निर्माण प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले बच्चों को प्राचार्या आशा कुमारी ने पुरस्कृत किया. रंगोली में अनामिका व शीतल प्रथम स्थान तो गीता व शिल्पी द्वितीय स्थान एवं वर्षा, ऋद्धि प्रदा व सोनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्ड निर्माण में समूह ए व बी को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार मिला.

स्कूल के चेयरमैन प्रो नरेंद्र कुमार ने बच्चों को प्रदूषण मुक्त मनाने की नसीहत देने के साथ ही उनके बीच मिठाइयां बांटी. विद्या भारती में भी प्रतियोगिता शहर से सटे शांति नगर स्थित विद्या भारती में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा चार के बच्चों क्रमश: नीतू, चंचला व शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

कक्षा नौ के बच्चे क्रमश: अंकिता, ज्योति, शालिनी, दिलकश द्वितीय व कक्षा दशम के बच्चे क्रमश: प्राची व रिचा समेत अन्य बच्चे तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर प्रधानाचार्य डॉ एके ठाकुर, विनोद कुमार मिश्रा, चंद्र मिश्रा, संजील कुमार सिंह, ओम, विकास, शिशिर व मनोज समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें