31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला में 1.35 करोड़ के आभूषण की बक्रिी

जिला में 1.35 करोड़ के आभूषण की बिक्री फोटो नंबर- 37 खरीदारी को ग्राहकों की भीड़, 52 व 53 शहर में दुकानों पर उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, सीतामढ़ी/पुपरी. धनतेरस पर सोमवार को पूरे दिन भर बाजार में खरीदारी को ग्राहकों की भीड़ लगी रही. खास कर सोना-चांदी व बरतन की दुकानों पर अधिक भीड़ देखी गयी. […]

जिला में 1.35 करोड़ के आभूषण की बिक्री फोटो नंबर- 37 खरीदारी को ग्राहकों की भीड़, 52 व 53 शहर में दुकानों पर उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, सीतामढ़ी/पुपरी. धनतेरस पर सोमवार को पूरे दिन भर बाजार में खरीदारी को ग्राहकों की भीड़ लगी रही. खास कर सोना-चांदी व बरतन की दुकानों पर अधिक भीड़ देखी गयी. इन ग्राहकों में हर तबके के लोग शामिल थे. सुखी-संपन्न परिवार के लोगों का ज्यादा रुख सोना-चांदी की दुकान की ओर तो साधारण लोग बरतन की दुकानों पर उमड़े थे. सीतामढ़ी शहर की दुकानों से लोगों ने करीब 27 लाख के आभूषण की खरीद की. स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष विजय सर्राफ ने बताया कि पूरे जिले में करीब 1.35 करोड़ के सोना-चांदी के आभूषण, सिक्का व अन्य सामान की बिक्री हुई है. दुकानदारों की रही चांदी सोना-चांदी के दुकानदारों की खूब बिक्री होने से चांदी रही. खास बात यह कि धनतेरस के एक दिन पूर्व से हीं लोग आभूषण की खरीदारी शुरू कर दिये थे. बहुत से लोग धनतेरस के दिन दुकानों पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए पहले हीं खरीद कर लिये. संघ के अध्यक्ष श्री सर्राफ ने आभूषणों व सिक्का की बिक्री पर संतोष व्यक्त किया है. मधेश आंदोलन से प्रभावित बता दें कि नेपाल में मधेशी लोग आंदोलन कर रहे हैं. करीब 90 दिनों से आंदोलन जारी रहन ेसे सीमा पार नेपाल के लोग भारत के बैरगनिया व अन्य शहरों में नहीं आ पा रहे हैं. बैरगनिया स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मदन सर्राफ कहते हैं कि नेपाल में आंदोलन के चलते बिक्री पर असर पड़ा है. ग्राहकों को मिली सुविधा ज्वेलरी दुकानदारों ने धनतेरस पर ग्राहकों को सुविधा दे रखी थी. सोना-चांदी की खरीद पर मजदूरी के चार्ज में 25 से 40 प्रतिशत तक की छूट दी गयी थी. 10 हजार से अधिक मूल्य के आभूषण की खरीदारी के लिए ग्राहकों को बतौर गिफ्ट मोबाइल दिया गया. बताया गया है कि गत वर्ष सोना का भाव 28500 से 29500 तक प्रति 10 ग्राम तो चांदी 40 से 42 हजार प्रति किलो था. चांदी का सिक्का 950 से 980 रुपये तक था. इस बार सोना का मूल्य 26200 से 26400 रुपये तक एवं सोना 35 हजार 400 रुपये प्रति किलो है. चांदी का सिक्का 860 से 870 रुपये बिका है. बड़ी संख्या में बाइक की बिक्री शहर के बाइक की एजेंसियों में धनतेरस पर बड़ी संख्या में बाइक की बिक्री हुई. करीब-करीब सभी एजेंसी संचालक बिक्री से काफी खुश हैं. हरिओम श्री टीवीएस के संचालक अभिषेक शांडिल्य कहते हैं कि गत वर्ष 68 तो इस बार 96 बाइक की बिक्री हुई है. बताया कि उम्मीद से अधिक बाइक बिकी है. इधर, प्रिंस सुजुकी के प्रोपराइटर मो असद ने बताया कि आशा के अनुरूप बाइक की बिक्री नहीं हुई है. महंगाई व विधानसभा चुनाव के चलते बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. उधर, प्रकाश स्टील के मालिक दीपक कुमार ने बताया कि बरतन की अच्छी-खासी बिक्री हुई है. धनतेरस को ले नये-नये डिजाइन के बरतनों का रेंज पूर्व से हीं स्टॉक कर लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें