21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौर में निकला जातीय समूहों का विशाल जुलूस

गौर में निकला जातीय समूहों का विशाल जुलूस फोटो-40, 41 लाठी डंडा के साथ प्रदर्शन करते लोगनेपाल में मधेश आंदोलन 86 वें दिन भी जारीपरंपरागत हथियार से लैस होकर निकला समूहजुलूस देख कर कार्यालय में दुबके रहे पुलिसकर्मीबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन के 86 वें दिन सोमवार को विभिन्न जातीय समूहों द्वारा […]

गौर में निकला जातीय समूहों का विशाल जुलूस फोटो-40, 41 लाठी डंडा के साथ प्रदर्शन करते लोगनेपाल में मधेश आंदोलन 86 वें दिन भी जारीपरंपरागत हथियार से लैस होकर निकला समूहजुलूस देख कर कार्यालय में दुबके रहे पुलिसकर्मीबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन के 86 वें दिन सोमवार को विभिन्न जातीय समूहों द्वारा अलग-अलग जुलूस व रैली निकाली गयी. आंदोलन के समर्थन में तैलिक समाज, धोबिक समाज एवं गिरी समाज द्वारा गौर मधेश क्रांति चौक से निकला जुलूस मुख्य पथ होते हुए गौर-बैरगनिया पथ में नो-मेंस लैंड पर जारी धरना व नाकेबंदी में शामिल हो गया. प्रदर्शनकारी परंपरागत हथियार से लैस होकर चल रहे थे. जुलूस के विशाल हुजूम को देख कर नेपाली पुलिस अपने-अपने कार्यालय में दुबके रहे. जुलूस के कारण पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया. प्रदर्शन में शामिल लोग प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल एवं पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सीमा पर जारी है ईंधन की तस्करी उधर भारत-नेपाल सीमा पर नाकेबंदी के कारण आवागमन ठप रहा तथा तस्करों द्वारा चोरी छिपे पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की तस्करी जारी है. बैरगनिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि स्थानीय पेट्रोल पंप के संचालकों द्वारा मनमानी ढंग से नेपाली लोगों के साथ पेट्रोल एवं डीजल बेचे जाने तथा रसोइ गैस की एजेंसी द्वारा सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर को नेपाल भेजे जाने की सूचना डीएम को दे दी गयी है. वरीय अधिकारियों का निर्देश मिलते हीं कार्रवाई शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें