स्थायी स्टैंड नहीं होने से यातायात बाधित फोटो नंबर-24, 25 अनुमंडल चौक व विद्यापति चौक पर खड़ी वाहनपुपरी. नगर में स्थायी बस व टेंपो स्टैंड नहीं होने के कारण मुख्य पथ व चौक -चौराहा ही वाहन चालकों के लिए पड़ाव का ठिकाना बन कर रह गया है. नगर के अधिकांश सड़कों व चौक-चौराहों पर यातायात बाधित रहता है. इस कारण यात्रियों को आवागमन को लेकर काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. सड़कों पर वाहनों के ठहराव से व्यवसायियों को भी काफी परेशानी होती है. आये दिन वाहन चालकों व दुकानदारों के बीच तू-तू-मैं-मैं होता रहता है. कभी-कभी मारपीट की भी नौबत आ जाती है. इन सभी बातों के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा नगर में स्थायी रूप से बस व टेंपो स्टैंड की व्यवस्था नही की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा पड़ाव की व्यवस्था कर देने से एक ओर जहां सरकारी राजस्व का लाभ होगा, वहीं यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी. वर्तमान में नगर से विभिन्न दिशाओं में आने-जाने वाली सैकड़ों छोटी-बड़ी वाहन चालकों को सड़कों पर ही वाहन लगाना मजबूरी भी है. शहर के टावर चौक, विद्यापति चौक, सिनेमा हॉल रोड, मधुबनी रोड, नागेश्वर स्थान रोड, स्टेशन रोड, अनुमंडल चौक, एक्सचेंज रोड व सोनबरसा रोड स्टैंड के रूप में उपयोग किया जा रहा है. पुपरी से मधुबनी, सुरसंड, भिट्ठामोर, चोरौत, मधवापुर, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, बिरौली, डुमरा, बाजपट्टी व सीतामढ़ी समेत अन्य जगहों के लिए रोजाना प्रतिदिन दर्जनों वाहनों का परिचालन होता है. लंबी दूरी सफर करने वाले यात्रियों को यह पता लगा पाना मुश्किल होता है कि कहां से कहां के लिए बसें खुलती है. जानकारी के अभाव में बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों को बेवजह आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
BREAKING NEWS
स्थायी स्टैंड नहीं होने से यातायात बाधित
स्थायी स्टैंड नहीं होने से यातायात बाधित फोटो नंबर-24, 25 अनुमंडल चौक व विद्यापति चौक पर खड़ी वाहनपुपरी. नगर में स्थायी बस व टेंपो स्टैंड नहीं होने के कारण मुख्य पथ व चौक -चौराहा ही वाहन चालकों के लिए पड़ाव का ठिकाना बन कर रह गया है. नगर के अधिकांश सड़कों व चौक-चौराहों पर यातायात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement